अतीक के गुलाम के घर आज चला बुलडोजर, भाई बोला-एनकाउंटर हुआ तो शव लेने नहीं जाऊंगा

प्रयागराज 20मार्च,उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को एक बार फिर प्रयागराज में बुलडोजर ऐक्शन हो रहा है। इस बार हत्याकांड के बाद से फरार पांच लाख के इनामी बदमाश गुलाम मोहम्मद के घर की बारी है। इस बीच गुलाम के भाई राहिल हसन ने कहा है कि गुलाम के किए की सजा पूरे परिवार को भुगतनी पड़ रही है। उसका एनकाउंटर हुआ तो परिवार शव लेने भी नहीं जाएगा। राहिल हसन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का महानगर अध्यक्ष रह चुका है। हालांकि उमेश पाल हत्याकांड में गुलाम का नाम सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने साफ किया था उसे सितम्बर 2022 में ही पार्टी से निकाल दिया गया था। सोमवार की सुबह राहिल अपने घर के दरवाजे पर रो रही मां को चुप कराता नज़र आया। एक निजी चैनल से बात करते हुए राहिल ने दावा किया कि इस घर में गुलाम की एक ईंट भी नहीं लगी है। उसने कहा कि यह पैतृक मकान है लेकिन गुलाम के किए की सजा पूरे परिवार को भुगतनी पड़ रही है। बता दें कि प्रयागराज के रसूलाबाद स्थित राजकीय आस्थान की जमीन पर यह मकान गुलाम के पिता के नाम है।