ताज़ातरीन
ऊर्जामंत्री पर संघर्ष समिति का आरोप षड्यंत्र कर न्यायालय में अवमानना के तहत दाखिल की PIL

लखनऊ 18मार्च ऊर्जामंत्री ने पहले PIL तैयार करवाई फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की,ऊर्जामंत्री ने जो भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही वो ही बातें PIL में लिखी है।
ऊर्जामंत्री बिजलीकर्मियो को बदनाम कर अपनी नाकामियों को छुपाने का काम कर रहे है।
ऊर्जामंत्री ने नोटिस के बाबजूद वैकल्पिक व्यवस्था नही की,बिजलीकर्मियो शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल पर है कर्मचारियो ने अपना अपना चार्ज हैंड ओवर कर हड़ताल पर गए है।
बिजली आपुर्ति अब अगर बाधित है तो उसका उत्तरदायी सिर्फ ऊर्जा प्रबंधन और ऊर्जामंत्री है।
ऊर्जामंत्री औऱ चैयरमैन पर अडानी का हाथ, विभाग को अडानी को देने की साजिश हो रही है इसी लिए समझौता लागू नही कर रहे।