कारगिल विजय दिवस पर CM योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ 26 जुलाई: पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है. इसी बीच यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंचे. जहां कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी दौरान सीएम योगी ने कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी.
सीएम योगी ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की. सीएम योगी ने हर परिस्थिति में खड़े रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है. देश के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही हैं. कारगिल युद्ध का विषम परिस्थितियों में लड़ा गया था. जिसमें हमारे सैनिकों ने आतंकियों को खदेड़ा था. हम आज नए भारत का निर्माण कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान, इससे पूर्व के सभी युद्धों में और इसके उपरांत भी देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. नए भारत में हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है. इस नए भारत में आतंकवाद के लिए, नक्सलवाद के लिए किसी भी तरह की कोई जगह नहीं है.