काशी की धमाकेदार होली,गोदौलिया चौराहे पर तार पर कपड़ा डालकर खेली मस्ती भरी होली

वाराणसी9मार्च :दो दिन पहले तक ‘होली कब है, होली कब है…’ के असमंजस में फंसी काशी ने आखिरकार दोनों ही दिन होली की जमकर मस्ती की। मंगलवार को जहां वाराणसी में चुनिंदा जगहों पर होली खेली गयी वहीं, बुधवार को मानो पूरा वाराणसी शहर एक बार फिर होली की मस्ती में चूर दिखा। बुधवार को उन स्थानों पर भी लोगों ने भरपूर होली खेली जहां, मंगलवार को होली खेली जा चुकी थी। इस दौरान पूरे शहर में क्या युवा, क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग और महिलाओं ने भी जीभर के रंगों से एक दूसरे को सराबोर करते दिखे। गोदौलिया चौराहे पर जहां खुलकर डांस फ्लोर बन गया, जहां लोगों ने तार पर कपड़े डालकर झूम झूमकर डांस किया, वहीं काशी विश्वनाथ धाम में राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल और कमिश्नर कौशल राज शर्मा के साथ अधिकारियों ने फूलों की पंखुड़ियों और अबीर,गुलाल की जमकर खेली होली इसके अलावा जगह जगह कॉलोनी और मोहल्लों में औरतो की टोली भी जमकर होली खेली । विदेशी महिलाओं ने भी होली खेलकर रंग से सराबोर दिखी।वही विदेशी महिलाओं को रंग लगाकर साथ में सेल्फी भी लिया।