काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेमिनार के जरिए उद्यमियों से किया संवाद

वाराणसी 11मार्च:विश्वकर्मा कौशल सम्मान’ (पीएम विकास) पर पोस्ट – बजट वेबिनार को संबोधित किया। इस संबोधन को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य व एसोसिएशन के संगठन मंत्री अमित गुप्ता और आदित्य ने सुना तथा संवाद भी किया। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बजट का यह वेबिनार भारत के करोडों लोगों के हुनर और उनके कौशल को समर्पित है। हम कौशल जैसे क्षेत्रों में जितना अव्वल होंगे हमें उतनी सफलता मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि इसे लेकर कई सुझाव भी आए हैं। सभी स्टैक हॉल्डर्स ने इस बजट को कैसे सार्थक बनाया जाए इस पर चर्चा की। जो चर्चा संसद में होती है जो चर्चा सांसद करते हैं वैसे ही गहन विचार जनता की ओर से हमें मिला है। यह इवेंट 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की सीरीज का एक हिस्सा है। वेबिनार की इस सीरीज में केंद्र सरकार बजट 2023-24 में की गई अनाउंसमेंट पर विचारों और सुझावों को इकट्ठा कर रही है, ताकि उन सभी घोषणाओं पर सही दिशा में काम किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि शहरों में विभिन्न कारीगर हैं जो अपने कौशल से औजार का उपयोग कर अपना जीवन यापन करते हैं, PM विश्वकर्मा का फोकस ऐसे एक बिखरे हुए समुदाय की तरफ है। महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज कल्पना को देखें तो गांव के जीवन में खेती किसानी के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं। ‘पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान’ का उद्देश्य कारीगरों-शिल्पकारों को डोमेस्टिक और ग्लोबल वैल्यू चेन से जोड़ना है। ऐसा करके सरकार उनके प्रोडक्ट्स सर्विसेस की क्वालिटी, स्केल और रीच में सुधार करना चाहती है। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि आज हम लोगों ने देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने एमएसएमई पर वेबीनार के माध्यम से हम लोगों के साथ संवाद किया और इसमें बहुत ही नई जानकारी दी जिससे कि उद्योगों को कैसे बढ़ाया जाए प्रशिक्षक किस तरीके की अच्छी ट्रेनिंग दे अपने यहां के लोगों को उस में जो सुविधा है बैंकों को भी उन्होंने कहा कि बैंकों को भी पूरी तरीके से रोल निभाने की आवश्यकता है जहां भी एम एस एम ई को आवश्यकता हो और पूरा डिपार्टमेंट भारतवर्ष का इस समय एम एस एम ई को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है यह सब बातें मोदी जी ने बोली है ।