जी-20 सम्मेलन में एक रंग में दिखेगें नगर के सभी ठेले नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

वाराणसी 18मार्च,नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त/ नोडल अधिकारी श्री सुमित कुमार द्वारा आगामी माह होने वाले जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत आज नगर निगम मुख्यालय भवन में वाराणसी नगर के सभी स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिशेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। अपर नगर आयुक्त द्वारा एसोशियेशन के पदाधिकारियों को नियमों का पालन करने हेतु आह्वान किया गया। बैठक में उपस्थित स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिशेशन के सचिव श्री अभिषेक निगम द्वारा बताया गया कि सभी वेंडर्स द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन किया जा रहा है तथा सभी निर्धारित वेंडिंग जोन में रहकर अपना कार्य कर रहे हैं। साथ् ही सचिव श्री निगम द्वारा बताया गया कि सभी वेंडर्स अपने ठेलों पर जी-20 का लोगो एवं पेंट कराकर ठेलों को आकर्षक बनाया जा रहा है। स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिशेशन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि नगर की सुंदरता में पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। आज की बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव श्री अभिषेक निगम, सर्वश्री सुभाष भारद्वाज, रामचन्द्र प्रजापति, सुरेन्द्र यादव, आदर्श तिवारी, राजेन्द्र, मुन्ना खाॅ, फिरोज अहमद, पूजा रामखेलानी, गीता देवी, पार्वती देवी, विजय यादव, अजीत, मिश्र, नन्दू गौड़, मनोज आदि सैकड़ों पटरी व्यवसायी उपस्थित थे।