एक झलक

दोहरीकरण के चलते 22 से 28 मार्च तक दिल्‍ली-वाराणसी-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित

वाराणसी22मार्च, रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिये आधारभूत संरचना में वृद्वि की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस-प्रयागराज रेल खंड के झूसी-रामनाथपुर स्टेशनों के मध्य पैच दोहरीकरण कार्य एवं झूसी स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के संबंध में 18 से 25 मार्च, 2023 तक प्री-इंटरलॉक एवं 26 से 28 मार्च, 2023 तक नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने एवं 28 मार्च, 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण 22 मार्च से 28 मार्च,2023 तक गाड़ी सं-22438/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-माधोसिंह-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-लोहता-बनारस होकर चलाई जाएगी तथा यह गाड़ी बनारस स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट होगी और बनारस स्टेशन से ही शार्ट ओरिजिनेट होकर चलेगी और वाराणसी जं नहीं जाएगी । बनारस से प्रयागराज रामबाग की दूरी 120.2 किमी. है। झूंसी-रामनाथपुर के मध्य दोहरीकरण कार्य पूरा हो जाने पर 120.2 किमी. में से 115 किमी. डबल लाइन हो जायेगी। फलस्वरूप इस बीच गाड़ियों की क्रासिंग न होने के कारण परिचालन समय में बचत होगी, जिससे गाड़ियां तीव्र गति से चलेगी तथा अधिक गाड़ियां चलाने का मार्ग प्रशस्त होगा। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *