अपना देश

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण का 90 प्रतिशत कार्य सम्पन्न : अवस्थी

 

 

लखनऊ 09 जून 2021।अपर मुख्य सचिव, गृह व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया ​कि एक्सप्रेस वे निर्माण का 90 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य सम्पन्न हो चुका है।

बैठक में श्री अवस्थी द्वारा निर्माणकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि परियोजना के मुख्य कैरिजवे में शेष बचे मिट्टी के काम को शीघ्रता से पूरा किया जाए साथ ही सर्विस रोड के कार्य में भी तेजी लाकर तय समय सीमा में पूरा किया जाए।

बैठक में अवस्थी ने आरओबी के निर्माण के साथ ही आरईवाॅल कार्य को शीघ्रता से तय समय में कार्य पूरा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने टाॅयलेट ब्लाॅक्स के लिए जमीन उपलब्ध कराते हुए डिजाइन अप्रूवल के काम को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे का कार्य तीव्र एवं निर्बाध गति से चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना पर मिट्टी का 99.80 प्रतिशत, जीएसबी का कार्य 98.75 प्रतिशत, डब्लूएमएम का कार्य 98 प्रतिशत, डीबीएम का कार्य 97 प्रतिशत तथा संरचनाओं का 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है।इसी तरह सभी निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का 99 प्रतिशत, फ्लाई ओवर का 99 प्रतिशत लगभग तथा एक्सप्रेस वे का 90 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य सम्पन्न हो चुका है। एक्सप्रेस वे पर आपातकालीन स्थिति में लड़ाकू विमानों की लैण्डिंग के लिए बनाई जा रही हवाई पट्टी का कार्य भी पूरा हो चुका है।वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधि, पीआईयू के अधिकारी, अथाॅरिटी इंजीनियर यूपीडा द्वारा माॅनीटरिंग एवं गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सम्बद्ध की गयी कम्पनी राइट्स लि की टीम भी मौजूद रही।।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *