ताज़ातरीन
पूर्वांचल में हजारों बिजलीकर्मी प्रदर्शन स्थल पर गिरफ्तारी देने को तैयार

वाराणसी 18मार्च,पूर्वान्चल के बिजली कर्मी हजारों की संख्या में संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियो औऱ संयोजक शैलेन्द्र दुबे की गिरफ्तारी के समर्थन में एकजुट हो कर कार्यालयो औऱ सभा मे एकत्र होने लगे है।
शांतिपूर्ण जेलभरो आंदोलन की तैयारी
माता पिता का आशीर्वाद ले कर निकले पूर्वान्चल के बिजली कर्मी बिजलीकर्मियो ने कपड़े-लत्ते, लाई चना, गुड़ के साथ सड़कों पर आए
प्रशासन/प्रबंधन के हाथ पांव फूलने लगे।
पूर्वांचल से सभी जिलों में शांतिपूर्ण जेलभरो गिरफ्तारी की तैयारी