ताज़ातरीन

मण्डलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने पर्यटन विभाग की योजनाओं को नवम्बर माह तक पूरा करने का दिया निर्देश

बस्ती 01अक्टूबर:मण्डलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने पर्यटन विभाग की योजनाओं को नवम्बर माह तक पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होने राजकीय निर्माण निगम, वापकोस लि0,यू0पी0पी0सी0एल0, यू0पी0 सिडको, सी0 एण्ड डी0एस0 तथा मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना की समीक्षा किया। इस दौरान संयुक्त विकास आयुक्त/उप निदेशक अर्थ एंव संख्याधिकारी एनएन राय, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अरविन्द राय तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री पर्यटन संबर्धन योजना की समीक्षा में उन्होने पाया कि मण्डल में कुल 12 कार्य स्वीकृत है और सभी पर कार्य चल रहा है। धर्मसिहवा स्थित बौद्ध स्थल मेंहदावल, धनघटा स्थित महेश्वरपुर, मोती सागर शिव मंदिर बॉसी, हर्रैया स्थित थानाखास शिव मंदिर, सेवईडीह शिव स्थल, मरवटिया बाला जी महाराज मंदिर का प्रथम चरण का कार्य पूरा होने पर प्राप्त धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र भेज दिया गया है। झुंगीनाथ स्थल का पर्यटन विकास न्यायालय में विवाद के कारण बाधित है। इसके स्थान पर दूसरा स्थल चयनित किया जा रहा है।भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना में बौद्ध सर्किट अन्तर्गत कपिलवस्तु के पर्यटन विकास तथा बौद्ध थीम पार्क का कार्य प्रगति पर है। दोनों में लगभग 60 प्रतिशत का कार्य हो गया है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि नवम्बर 2021 तक कार्य पूर्ण कराये।संत कबीर नगर में कबीर परिनिर्वाण स्थल मगहर का पर्यटन विकास का कार्य चल रहा है। इसे माह नवम्बर तक पूरा कर लिया जायेंगा। यू0पी0 पी0सी0एल0 द्वारा बस्ती जनपद में कुल 07 कार्य कराया जा रहा है। इसमें तपसी आश्रम, मखौड़ाघाम, श्रृंगीनारी, हनुमानबाग चकोही, मोहम्मदपुर स्थित बाबा कुबेरनाथ मंदिर, चन्द्रहर में डीहराजा का कार्य प्रगति पर है। इसे नवम्बर माह तक पूरा करा लिया जायेंगा।यू0पी0 सिडको द्वारा बस्ती जनपद में कुल 08 कार्य कराया जा रहा है। इसमें देवरियामाफी शिव मंदिर, बड़ोखर शिव मंदिर, दबिला शिव मंदिर, दुबौलिया में बाबा निहालदास पर्यटन विकास का कार्य शामिल है। सी0 एण्ड डी0एस0 द्वारा मेहदावल में झारखण्डेश्वर मंदिर का कार्य कराया जा रहा है। सिद्धार्थ नगर में भुजौली स्थित वैदिक आश्रम का पर्यटन विकास कराया जा रहा है। संत कबीर नगर में समय माता मंदिर का पर्यटन विकास का कार्य शीघ्र पूरा करा लिया जायेंगा। इसके लिए प्राप्त प्रथम किश्त की धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र विभाग को भेज दिया गया है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *