मध्यांचल विधुत वितरण निगम के संविदाकर्मी की मौत, फिर उठे कार्यदायी कम्पनी पर सवाल

लखनऊ12अगस्त मध्यांचल विधुत वितरण निगम में वरिष्ठ अधिकारियों की कुम्भकर्णी नीद में सोये अधिकारियों व संविदाकार, ब्लैक लिस्टेड फर्म मेसर्स अवनी परिधि कम्पनी द्वारा सुरक्षा उपकरण ना दिये जाने के कारण लतीफ संविदा कर्मचारी कि कार्य के दौरान दुर्घटना हुई, जिसके उपरांत साथी कर्मचारियों द्वारा उसे ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लतीफ संविदा कर्मचारी 33/11 के वी मेडिकल कॉलेज सब स्टेशन लखनऊ पर संविदा श्रमिक के रूप में कार्य करत जा।जिसका सुरक्षा उपकरण ना होने के कारण दुर्घटना घटित हुई सूत्र बताथे है कि इस संबंध में पूर्व के अधीक्षण अभियंताओ ने अनेकों बार पत्राचार करने के बावजूद भी अवनी परिधि कंपनी द्वारा अनुबंध के शर्तों का उल्लंघन का सुरक्षा उपकरण नहीं दिये गये और जब यह शिकायत उच्च अधिकारियों को करने के लिए कहा जाता है तो कोई सुनवाई नही होती कुछ समय पूर्व एक आडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई धी जिसमे अवनि परिधि के मालिको द्वारा यह कहा गया कि यह टेण्डर हमे ऐसे ही नही मिला ऊपर से नीचे तक सब पैसा खाते है जिसकी रिकार्डिंग अध्यक्ष पावर कारपोरेशन, प्रबंध निदेशक मध्याचल को भी उपलब्ध कराई गयी थी परन्तु आज तक इस ब्लैक लिस्टेड कम्पनी पर कोई कार्यवाही नही हुई जिससे यह कम्पनी का दावा सच प्रतीत होता है कि ऊपर से नीचे तक सबके मुँह चाँदी के जेते की मार से बन्द है जिसकी वजह से एक अनमोल जिन्दगी आज काल के गाल मे इन भ्रष्टाचारियों की वजह से समा गयी । परन्तु इन भ्रष्टाचारियों पर कोई भी फर्क नही पडा बस पाँच लाख का चेक मृतक के परिजनों के मुँह पर मारा और हो गयी इति श्री । खैर आब देखना यह है कि यह कम्पनी अपने चाँदी के जूते के जोर पर और कितनी जाने लेगी । खैर
युद्ध अभी शेष है