ताज़ातरीन
माता वैष्णो देवी के दरबार जा रही बस खाई में गिरी, 10 यात्रियों की मौत

जम्मू-श्रीनगर30 मई : नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली में एक बस खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई है। 16 घायल यात्रियों को जम्मू के अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कि 75 यात्रियों को लेकर बस वैष्णो देवी के कटरा जा रही थी। तभी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झज्जर कोटली के पास खाई में गिर गई।
माता वैष्णो देवी जा रही बस जम्मू से लगभग तीस किलोमीटर की दूरी पर जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर फिसलकर एक पुल के ऊपर से नीचे खाई में गिर गई। हादसा सुबह के समय हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बस में से यात्रियों को बाहर निकाला। सीआरपीएफ, पुलिस और सेना की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं और यात्रियों को बचाया। शवों को भी अस्पताल ले जाया गया है।
मौके पर मृतको और घायलों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है