कोविड-19

यूपी ने कोरोना वैक्सिनेशन में देश में रचा इतिहास, टीके के पांच करोड़ से अधिक डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बना

लखनऊ4अगस्त2021:चार करोड़ से अधिक लोगों को लगी टीके की पहली डोज। आज एक दिन में करीब 22 लाख से अधिक लोगों को लगाया गया टीका।ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और सर्वाधिक टीकाकरण का हो रहा बड़े पैमाने पर असर।यूपी में अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, गांवों में निगरानी समितियों के माइक्रो मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट ने किया कोरोना को काबू।25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में महज 672 एक्टिव केस।यूपी में जितने कुल केस, उससे कई गुना ज्यादा रोज आ रहे दूसरे देशों और राज्यों में।

पिछले 24 घंटे में केरल में 13,984, महाराष्ट्र में 4869, तमिलनाडु में 1957, आंध्र प्रदेश में 1546 और कर्नाटक में 1285 नए केस आए। यूएस और यूरोप में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि यूएस दुनिया का सबसे ताकतवर और सुविधा संपन्न राज्य है। यूपी में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा 98.6 फीसदी रिकवरी दर, पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी।पिछले 24 घंटे में दो लाख 28 हजार से अधिक सैम्पल्स की जांच में सिर्फ 65 नए केस मिले, जबकि 34 लोग डिस्चार्ज हुए, अस्पतालों में महज 223 लोग भर्ती, शेष होम आइसोलेशन मे, 11 जिले अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, हाथरस, महोबा, पीलीभीत, प्रतापगढ़ और सीतापुर कोरोना मुक्त।48 जिलों में नहीं मिला एक भी नया केस, 26 जिलों में नाम मात्र के एक अंकों में नए केस।देश में छह करोड़ 62 लाख से अधिक नमूनों की जांच करने वाला इकलौता राज्य है यूपी।।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *