विद्युत विभाग:चेयरमैन पर भ्रष्टाचार की खबरों से CM के आदेश पर 12 निदेशको का चयन रद्द,संघर्ष समिति के बयानों पर मोहर,ऊर्जामंत्री औऱ चेयरमैन की रार

वाराणसी/लखनऊ23मार्च:बिजलीकर्मियो की हडताल के बाद ऊर्जा विभाग में 12 निदेशको का चयन मुख्यमंत्री के निर्देश पर निरस्त कर दिया,निदेशको के चयन में मिली भ्रष्टाचार कीऔऱ चैयरमैन अपने चहेतों को फिट करने की खबरे मिलने के बाद ऊर्जामंत्री की बड़ी कार्यवाही।
संघर्ष समिति औऱ बिजलीकर्मियो के द्वारा लगातार चैयरमैन के भ्रष्टाचार को शासन/प्रशासन के सामने रखा जाता रहा।
चेयरमैन पर ऊर्जामंत्री के साथ हुए समझौते को लागू करने से चैयरमैन ने किया था इनकार,जिसके बाद बिजली कर्मी आन्दोलित हो गए थे।
संघर्ष समिति चेयरमैन के भ्रष्टाचार पर चहेतों को बचाने औऱ निर्दोषों पर बिना जांच-पड़ताल के तानाशाही, स्वेक्षाचारी औऱ मनमानी रवैये के विरुद्ध थे आन्दोलित।
ऊर्जामंत्री से कई दौर के वार्ता के बाद समाप्त हुई हड़ताल औऱ ऊर्जामंत्री के सार्वजनिक बयान के बाद भी चैयरमैन के कहने पर ऊर्जा प्रबंधन और निगमो में हो रही उत्पीड़न की कार्यवाहियों पर उठने लगे थे सवाल।