एक झलक
विद्युत विभाग:बिजली उपभोक्ता को योगी सरकार दे सकती है तोहफ़ा,सरचार्ज 100%माफ़

वाराणसी/लखनऊ11 मार्च: होली के बाद यूपी की योगी सरकार बिजली उपभोक्ताओं को बिल में राहत देने की तैयारी में जुटी है, सूत्रों के अनुसार 15 मार्च 2023 से, घरेलू ग्रामीण शहरी किसानों छोटे दुकानदारों के लिए जनहित में 100 % सरचार्ज माफी योजना ला रही है।प्रदेश के करोड़ो की संख्या में बकाएदार उपभोक्ता कर रहे हैं ओटीएस का इंतजार।