एक झलक
विद्युत विभाग: ऊर्जा मंत्री के बयान के बाद आया विद्युत मजदूर पंचायत अध्यक्ष महासचिव का बयान

लखनऊ1 3मार्च:ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश श्री ए के शर्मा के बयान के बाद आया विद्युत मजदूर पंचायत के अध्यक्ष व महासचिव का बयान दोनो वरिष्ठ नेताओ ने समय का उपभोक्त राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र को फोन पर कहा कि वो उपाध्यक्ष विद्युत मजदूर पंचायत पी एन तिवारी के बयान का खण्डन करते है और उनका संखठन आन्दोलन मे सयुंक्त संघर्ष समिति के साथ खडा है ।