विद्युत विभाग: IPDS घोटाला मामले में लीपापोती शुरू: 25-30 करोड़ की सामग्री का इनवॉइस नही होने पर भी एटीडी जारी कर किया गया था भुगतान

वाराणासी 24 जुलाई:”“” प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार”””””पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम में केंद्रीय योजना के तहत वाराणासी शहर में इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम(IPDS)के तहत वर्ष-2019 में नगरीय विद्युत वितरण मंडल-प्रथम औऱ द्वितीय के अन्तर्गत वाराणासी शहर में HT/LT ओवर-हेड लाइनो को अंडरग्राउंड करने,नये विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने, पुराने ट्रांसफार्मर को उच्चीकरण करने, उपभोक्ताओ को अंडरग्राउंड तारो से बिजली कनेक्शन देने के काम हुए थे।
सामग्री का पता कर दिया भुगतान
उपभोक्ता की आवाज की खबर के बाद जागेपूर्वान्चल डिस्कॉम द्वारा मुख्य अभियंता,वाराणासी को जांच देने के बाद से IPDS योजना के भ्रष्टाचारीयो में खलबली मच गई। सभी एक जुट हो कर मामले को रफादफा कराने की जुगत में लग गये। सूत्र बात रहे है कि पूरा मामला कुम्भ-घोटाले की राह पर ले जाने की तैयारी की जा रही है।