विद्युत हड़ताल के चलते काशी के कई क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई ठप, आक्रोशित व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

वाराणसी17मार्च विद्युत कर्मचारियों के 72 घंटे का हड़ताल गुरुवार की रात 10 बजे से शुरू होने के बाद ही वाराणसी की बिजली व्यवस्था चरमराने लगी। शुक्रवार की सुबह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल का असर दिखने लगा। शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली न होने से लोग परेशान हैं, जिसकी वजह से लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं वरुणापार में विगत 24 घंटे से ऊपर बिजली कटौती से अक्रोशित लोग धरने पर बैठ गए।
धरने पर बैठे लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि कर्मचारियों ने पहले ही हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद विद्युत विभाग इसके लिए तैयार होने की बात की, लेकिन अब बिजली काटी जा रही है और शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन के अलावा कोई समाधान होता नहीं दिख रहा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करने पर कोई फोन उठाता तक नहीं है। क्षेत्र में 24 घंटे से ज्यादा समय से बिजली नहीं है लेकिन विभाग के अधिकारी इसकी सुध नही ले रहे हैं।
पांडेयपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति न होने से आक्रोशित स्थानीय लोगों के साथ धरने पर वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा, महामंत्री कविन्दर जायसवाल, खजूरी पार्षद मयंक चौबे, क्षेत्रीय व्यापारी मौजूद रहे।