ताज़ातरीन

समंदर लग्जरी क्रूज पर हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी, बॉलीवुड स्टार का बेटा भी धराया

नई दिल्ली03अक्टूबर: मुंबई के समुद्र में हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. करीब 7 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान NCB को भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है. माना जा रहा है कि ड्रग्स पार्टी में कई सितारे भी शामिल हुए थे. मुंबई से गोवा जा रहे जहाज पर NCB की ओर से छापेमारी की गई. कोरडेलिया क्रूज पर बीच समुद्र में पार्टी चल रही थी लेकिन इस बीच NCB ने छापा मार दिया. हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी में NCB ने करीब 7 घंटे तक छापेमारी की है. इस दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है. क्रूज को अब मुंबई लाया जा रहा है और आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

मुंबई के पास एक बड़े जहाज पर चल रहे रेव पार्टी का भंडाफोड़ हो गया है. एनसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एनसीबी को शुक्रवार को ही रेव पार्टी के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद सीआईएसएफ अधिकारियों की मदद से छापे की योजना बनाई गई थी. एक शख्स ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन फैशन टीवी इंडिया ने के साथ मिलकर किया था

अधिकारी के मुताबिक क्रूज लाइनर पर अभी भी छानबीन जारी है. जहाज के कई कमरों की तलाशी ली गई और कई की तलाशी अभी बाकी है. छापेमारी में 4 तरह के ड्रग्स MDMA, मेफेड्रोन (Mephedrone), कोकीन (Cocaine) और हशीश (Hashish) जब्त किए गए हैं. साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे समेत 8 हिरासत में लिए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों को ऑफिस लाया जाएगा और फिर धारा 67 के तहत नोटिस दिया जाएगा और फिर गिरफ्तारी की आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

कई गेस्ट का कहना है कि उन्हें जहाज पर चढ़ने की अनुमति दी गई थी. एक शख्स ने कहा कि उसने बुकिंग राशि के रूप में ₹82000 का भुगतान भी किया था, लेकिन सवार होने की अनुमति नहीं दी गई. उन्हें बताया गया कि जहाज में बुकिंग जरुरत से ज्यादा हो गई थी

इस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन जानकारी दी गई थी. एक यात्री का कहना है कि जहाज मुंबई से गोवा तक नहीं जा रहा था बल्कि यह मुंबई के आसपास ही रहता और फिर 2 दिन के बाद वापस लौट आता. किन-किन लोगों ने सेवन किया NCB को छापेमारी में कोकिन, हसीस और एमडी समेत कई ड्र्ग्स बरामद हुए हैं. हालांकि अब यह देखने वाली बात होगी कि ड्र्ग्स का सेवन किन-किन लोगों ने किया है. कौन-कौन से लोग रंगे हाथों पकड़े गए हैं. साथ ही किन लोगों पर कार्रवाई की जाती है. फिलहाल रविवार को आरोपी मुंबई लाए जाएंगे. छापेमारी में 8 लोग हिरासत में छापेमारी में क्या-क्या चीजें बरामद हुई है. इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है. क्रूज को मुंबई लाया जा रहा है. एनसीबी ने छापेमारी में 8 लोगों को पकड़ा भी है. सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए लोगों में अभिनेता के बेटे भी शामिल हैं. NCB ने ड्र्ग्स के एक नए नेटवर्क का खुलासा किया है. दिल्ली स्थित NCB मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई में NCB ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. NCB की शिप में ड्रग्स पार्टी पर अब तक की पहली रेड है. एक वर्ल्ड क्लास शिप पर एक बड़े कार्यक्रम के दौरान NCB की ओर से रेड मारी गई है. सूत्रों के मुताबिक इस शिप की ओपनिंग अभी हाल में हुई है. माना जा रहा है कि दो हफ्ते पहले ही इसकी ओपनिंग हुई थी, जिसमें कई बड़े सितारों ने परफॉर्म किया था. NCB सूत्रो के मुताबिक इस इवेंट पर NCB की ड्रग्स रेड हुई है

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *