एक झलक

अतीक-अशरफ हत्या मामले में तीन आरोपियों का लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट होगा

प्रयागराज17 मई :अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की जांच कर रहा न्यायिक आयोग मंगलवार दोपहर प्रयागराज पहुंचा. सर्किट हाउस में आयोग के सदस्यों ने कैंप किया है.अगले पांच दिन तक अतीक हत्याकांड से जुड़े प्रत्यक्षदर्शियों का बयान दर्ज करेंगे. एसआईटी समेत पुलिस के आलाधिकारियों के साथ घंटों बैठक कर इस प्रकरण में जानकारी ली. सर्किट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक है.

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के तीन आरोपियों का अब लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट कराया जाएगा. माफिया ब्रदर्स की हत्या की जांच के लिए गठित एसआईटी तीनों शूटर्स का लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट करवाएगी. एसआईटी ने कई सवालों के जवाब न मिलने के बाद तीनों का लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट कराने का फैसला किया है. तीनों हत्यारोपियों के लाई डिटेक्टर टेस्ट के बाद ना सिर्फ हत्याकांड का सच सामने आएगा बल्कि साजिश से भी पर्दा उठ सकता है. कॉल्विन हॉस्पिटल में 15 अप्रैल की रात पुलिस अभिरक्षा में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने मौके से ही शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को गिरफ्तार किया था.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *