ताज़ातरीन

इंडियन ऑयल के रिफाइनरी में बड़ा हादसा, भयंकर विस्फोट

पटना16सितंबर: बिहार के बेगुसराय जिले के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरौनी रिफाइनरी में भयंकर विस्फोट हुआ है जिसमें पांच कर्मचारियों समेत 19 लोग घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि रिफाइनरी से 3-4 किमी दूर कुछ जगहों पर विस्फोट की आवाज सुनी गई. धमाके की आवाज सुनकर लोगों में हडकंप मचा गया. तेज धमाके के कारण रिफाइनरी में आग की तेज लपते उठने लगी. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. डीएम के आदेश पर रिफाइनरी में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.

बिहार के बेगुसराय जिले की बरौनी रिफाइनरी में जबरदस्त धमाका हुआ है. जिसमें कर्मचारियों समेत 19 लोग घायल हो गए हैं. आनन-फानन में सभी स्थानीय अस्पताल सहित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां अब वह सारे लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. धमाके की जबरदस्त आवाज के कारण स्थानीय लोग भूकंप की दहशत से घर छोड़कर भागने लगे. रिफाइनरी में काम करने वाले घायल कर्मचारियों के परिजनों ने रिफाइनरी के अधिकारीयों पर सुरक्षा ताक पर रख कर संचालन करने का आरोप लगाया और रिफाइनरी के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर हंगामा शुरू कर दिया.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *