पूर्वांचल

उच्च न्यायालय के आदेश की विकास प्राधिकरण द्वारा अवहेलना से आक्रोशित किसानो ने बैरवन मे प्रारम्भ किया बेमियादी धरना

रोहनिया3 जून :मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान मे सुबह 10 बजे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बिना मुआवजा लेने वाले किसानो का मालिकाना हक बरकरार का आदेश आने के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त क्षेत्र मे सीमांकन एवं अन्य कार्य शुरू करने से आक्रोशित किसान बैरवन मे अनिश्चित कालीन बेमियादी धरना शुरू किया। बेमियादी धरना की अध्यक्षता करते हुये किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि मुआवजा नही लेने वाले और जिन किसानो की जमीन एवार्ड नही हुई है उनके मालिकाना हक बना रहेगा , शासन उन किसानो की जमीन का डिनोटिफीकेशन भी कर सकता है या अधिग्रहण करेगा तो उसे नियमानुसार मुआवजा देना देकर ही कोई प्रक्रिया करनी होगी जबकि प्रशासन विना वैधानिक प्रक्रिया शुरू किये जमीनो पर जाना माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की खुली अवहेलना है। मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानो की पांच सूत्रीय मांगे, 1- माननीय उच्च न्यायालयलके आदेश का अनुपालन करते हुये जो किसान मुआवजा नही लिये है उनकी भूमि या तो डीनोटिफिकेशन कर जमीन पर वैधानिक अधिकार किसानो को दिया जाय 2- वाराणसी के सांसद की अन्नदाता किसानो से वार्ता करे। 3- किसानो पर दमनात्मक एवं दरवाजा तोड़कर बहन बेटियो से अमानवीय कृत्य करने वाले दोषी अधिकारियो एवं पुलिस कर्मियो पर कठोर वैधानिक कार्रवाई एवं सम्पूर्ण घटना की न्यायिक जांच , 4- किसानो पर लगे फर्जी मुकदमे वापस, 5- किसानो की जमीन पर कोई कार्यवाही से पहले मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कोर कमेटी से वार्ता ।
बेमियादी धरना मे सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि पाचो मागे जब तक पूरा नही होगी बेमियादी धरना चलता रहेगा।
राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने कहा कि पाचो मागे पूर्णतया वैधानिक एवं जेनविन है । प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र मे दर्जनो महिलाये पुलिस के दमन से लहूलुहान हो गयी , सैकड़ो किसान घायल है , दर्जनो किसानो के घरो का दरवाजा तोड़कर बहन बेटियो के साथ घृणित अमानवीय कुकृत्य हुआ है और बनारस का सासंद मौन है, कुम्भकरणी नीद ले रहा , भाजपा संवेदनहीनता की पराकाष्ठा लाघ गयी , क्या कृषि प्रधान देश के किसानो पर बर्बर दमनात्मक कार्यवाई करके भारत कैसे बनेगा विश्व गुरू।महापंचायत मे सर्वसम्मत से फैसला हुआ कि उक्त पांचो मागे पुरा नही होगी तब तक अनिश्चित कालीन बेमियादी धरना चलेगा।
धरना की अध्यक्षता मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय “मुन्ना” संचालन अपनादल कमेरावादी के प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव ने किया , बेमियादी धरना को मुख्य रूप से काग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, अपनादल कमेरावादी के प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच राजेश पटेल,, समाजवादी पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कन्रानौजिया , मेवा पटेल, छेदी पटेल, उदय पटेल, प्रेम शाह , राधा देव, सुनीता पटेल, उर्मिला पटेल, दिनेश तिवारी, बिटना देवी सहित दर्जनो लोग सम्बोधित किये तथा अवधेश प्रताप , राहुल पटेल, शीला देवी, लालमनी पटेल, कलावती देवी ,राजपति देवी, विजयी पटेल , बबलू पटेल, राम नारायण पटेल, रमेश पटेल, नीरज पटेल, प्रेम शाह, विजय पटेल, रोहित पटेल, अजय पटेल, आनंद पटेल, विजय पटेल, सुरेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, कल्लू पटेल, कमलेश पटेल, बहादुर पटेल एवं रामलाल पटेल सहित सैकड़ो किसान सम्बोधित किये।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *