एक झलक

उ प्र पुलिस की अनोखी मुहीम, शराबियों को पकड़कर दिलाई शपत, दारू की जगह पीएंगे दूध

4फरवरी2022

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सख्ती शुरू कर दी है. इसके तहत रामपुर पुलिस ने खुले में शराब पीने वाले शराबियों को पकड़कर शराब न पीने की शपथ दिलाई. पुलिस ने पकड़े गए शराबियों को दारू की जगह दूध पीने की भी नसीहत दी. बता दें कि यूपी चुनाव के दूसरे चरण में रामपुर जनपद में 14 फरवरी को मतदान होना है. शराबियों को सख्त हिदायत देने की यह कवायद पुलिस अधीक्षक (SP) अंकित मित्तल ने शुरू की है. उन्होंने जनपद के 16 थानों में पकड़े गए शराबियों को यह शपथ दिलाई. इन थानों की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 845 व्यक्तियों को हिरासत में लिया था. इन्हें हिरासत में लेकर एक निश्चित स्थान पर ले जाया गया. शहर कोतवाली और थाना गंज के इलाकों से पकड़े गए शराबियों को ईदगाह गेट के निकट इकट्ठा किया गया और उन्हें शराब न पीने की शपथ दिलाई गई. इस तरह का ही नजारा थाना सिविल लाइन और भोट में भी देखने को मिला. इन थानों में भी शराबियों को बाकायदा शराब छोड़ने की शपथ तेज आवाज में दिलाई गई।

 

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि रामपुर जनपद के सभी 16 थानों पर शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत उन लोगों को हिरासत में लिया गया, जो सार्वजनिक स्थानों जैसे चौराहे, पार्क या दूसरी जगहों पर बैठकर दारू पी रहे थे. इन लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. इनकी काउंसलिंग की गई. इन्हें समझाया गया कि भविष्य में ऐसे काम ना करें. साथ ही इन्हें हिदायत भी दी गई कि आचार संहिता लगी हुई है, उसका भी पालन करें चुनाव के दिन और आसपास भी दारू पीकर न बैठें. हिरासत में लिए गए 845 लोगों को काउंसलिंग के बाद शपथ दिलाकर छोड़ा दिया गया है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *