एक झलक

ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा के प्रयासो से उ०प्र० राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिo ने विद्युत उत्पादन का बनाया नया कीर्तिमान

लखनऊ1अप्रैल, प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा के प्रयासो से उ०प्र० राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिo द्वारा विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया गया है। इस दौरान प्रदेश में बिजली का उत्पादन बढ़ा और इसमें होने वाला खर्च घटा है।

ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में उ०प्र०रा०वि०उ0नि0लि० ने कुल 39691 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके पीछे मेरे स्वयं के द्वारा परीक्षा पॉवर प्लांट एवम् अन्य पॉवर प्लांटो में जाकर निरीक्षण करना और वहां पर कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने का परिणाम रहा है। इन सब प्रयासों से उत्पादन बढ़ गया और साथ ही बीसीसीएल की कोयला खदान की एनसीएल से कोयला लाकर 400 करोड़ रुपए प्रति वर्ष की बचत किया गया।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्वउ०प्र०रा०वि०उ0नि0लि० का अधिकतम 37657 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन का रिकार्ड वित्त वर्ष 2018-19 में रहा था, जिसे वित्त वर्ष 2022-23 में 2034 मिलियन यूनिट अधिक( 05.40% अधिक ) विद्युत उत्पादन करते हुये नया रिकार्ड बनाया गया।
इस वित्त वर्ष 2022-23 में उ०प्र०रा०वि०उ०नि०लि० के अनपरा, ओबरा, पारीछा तथा हरदुआगंज तापीय परियोजनाओं से कुल 39691 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन हुआ, जो पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 में हुये कुल 35022 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन से 13.33% अधिक रहा है।

इसी प्रकार वित्त वर्ष 2022-23 में उ०प्र०रा०वि० उ०नि०लि० द्वारा 76.44% प्लांट लोड फैक्टर (पी०एल०एफ०)प्राप्त किया गया है जो विगत 03 वित्त वर्षों 2019-20, 2020-21 तथा 2021-22 में क्रमशः प्राप्त
68.80%, 69.71% तथा 71.82% प्लांट लोड फैक्टर (पी०एल०एफ०) से अधिक है।
इस कीर्तिमान में अनपरा ‘d’ ताप विद्युत गृह की 2×500 मे0वा० की इकाईयों द्वारा रिकार्ड 95.75%वार्षिक प्लांट लोड फैक्टर (पी०एल०एफ०) पर उत्पादनरत हुये अब तक का अधिकतम 8388मिलियन यूनिट का सकल विद्युत उत्पादन किया गया।
साथ ही ओबरा ‘ब’ ताप विद्युत गृह की 5×200 मे०वा० की इकाईयों द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में रिकार्ड अधिकतम 6097 मिलियन यूनिट का सकल विद्युत उत्पादन किया गया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *