अपना देश

कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज के 33 स्‍टूडेंट कोरोना पॉजिटिव

25दिसम्बर2021

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरियंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच आज शनिवार को कर्नाटक में एक मेडिकल कॉलेज के 33 स्‍टूडेंट कोरोना वायरस से संक्रमित निकले हैं. सभी संक्रमित मेडिकल छात्रों को एक अस्‍पताल में आइसोलेट किया गया है. सामूहिक संक्रमण का यह मामला कर्नाटक के कोलार में एक मेडिकल कॉलेज में सामने आया है. मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍बई नाइट कर्फ्यू पर फैसला लेंगे. राज्य में बढ़ते कोविड मामलों के बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई रविवार को विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें ओमाइक्रोन संस्करण के प्रसार को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में रात का कर्फ्यू लगेगा या नहीं इस पर फैसला कल बैठक में लिया जाएगा।

जिला निगरानी अधिकारी डॉ चरणी ने कहा, कोलार के एक मेडिकल कॉलेज के 33 मेडिकल छात्रों का COVID19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है. सभी छात्रों को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. बता दें कि कर्नाटक में अभी तक ओमीक्रोन के 31 से अधिक मामले आ चुके हैं. बता दें कि बीते 6 दिसंबर को तेलंगाना के करीमनगर जिले में 43 मेडिकल स्‍टूडेंट कोरोना वायरस से संक्रमित निकले थे. यह छात्र बोम्‍मकल गांव स्थित चलमेडा आनंदराव इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के छात्र थे.

बता दें कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या देश छोड़कर चले गए हैं. शनिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सबसे अधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 77,032 हो गई आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 7,189 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,79,815 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 77,032 हो गई है. इस बीमारी से 387 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,79,520 हो गई है. कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले पिछले 58 दिनों से 15,000 से कम हैं.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *