पूर्वांचल

काशी में स्व०कल्याण सिंह जी की श्रद्धाजंली सभा

वाराणसी23अगस्त : नई सड़क स्थित गीतामंदिर गेट पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के द्वारा पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में राममंदिर आदोलन के नायक तथा देश के पिछडा वर्ग के सर्वोच्च नेता स्व0कल्याण सिंह जी के निधन पर पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र द्वारा श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सभी लोगों ने सर्वप्रथम आदरणीय बाबू जी के चित्र पर पुष्पांजली,श्रद्धासुमन अर्पित करनमन किया।तथा उनके द्वारा राममंदिर आदोलन कारसेवकों के सहयोग मे दिए गए अद्भुत क्षमता शक्ति के योगदान को वक्ताओं के स्मृतियों में आते लोग के अश्रुधारा निकल पड़े लोगों ने बताया आदोलन के लिए जिस बेबाकी से प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी ठोकर मार त्याग देने वाले और अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा राममंदिर के लिए ऐसी सौ मुख्यमंत्री के कुर्सी को ठोकर मार सकता हूँ।प्रदेश में उनके शासन के कल्याण सिंह जी कार्यकाल को लोग रामराज्य के ओर ले जाने वाले शासन के रूप में याद करते हैं एक सुद्रण सुशासन अपराध,आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश में एसटीएफ का गठन बाबू जी की ही देन हैं।उनके द्वारा किए गए अनेक कार्यों को लोगों ने याद किया।कार्यक्रम में सभी लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि अर्पित कर मौन धारण कर नमन् किया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता भाजपा काशी क्षेत्र थे।

कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, व संचालन उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया।धन्यवाद ओमप्रकाश यादव बाबू जी ने किया।कार्यक्रम मे पिछड़ा वर्ग मोर्चा महानगर अध्यक्ष शोभनाथ मौर्या,,मंगलेश जायसवाल,मनीष चौरसिया,ओमप्रकाश यादव बाबू,अनुप गुप्ता,राजू सिंह,जयकिशन जायसवाल,नन्दलाल वर्मा,दिपक गुप्ता,सिन्धु सोनकर,जयप्रकाश विश्वकर्मा,कन्हैया सेठ,धीरेन्द्र शर्मा,प्रदीप जायसवाल,मदन शर्मा,बाबूलाल मौर्य,दयाशंकर गुप्ता,धरमचंद,मधुसूदन दास,छेदीलाल वर्मा,देवेंद्र मौर्या,जयप्रकाश मौर्या,योगेश वर्मा,पंकज पटेल, दिपक,सर्वेश मौर्या,श्रीप्रकाश जायसवाल,राजकुमार प्रजाति,मोनू,राजेंद्र मौर्य,विजय मौर्य,रत्नेश गुप्ता,प्रदीप जायसवाल,छेदीलाल वर्मा,शिव शंकर गुप्ता,साकेत चौरसिया भैयालाल जायसवल,बृजमोहन विश्वकर्मा,कृष्णानंद विश्वकर्मा,राधेश्याम गोड़ अलगू,साकेत चौरसिया,आदि लोग उपस्थित थे । ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *