पूर्वांचल

काशी में हनुमान जयंती पर हनुमंत सेवा समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा निकली, यात्रा में7501ध्वज के साथ भक्त पहुचे प्रभु हनुमान के दरबार

वाराणसी16अप्रैल: दो साल के बाद एक बार फिर भिखारीपुर तिराहे से निकाले जाने वाले हनुमंत सेवा समिति द्वारा शोभायात्रा आज भव्य रूप से निकली गयी । शोभायात्रा के आगे 105 फीट लंबे मुख्य रथ पर बाबा हनुमान की विशाल प्रतिमा के साथ कीर्तन मंडली अखंड ज्योत जे साथ कीर्तन करते हुए चल रहा था । जिसके पीछे भक्तों की कतार में चलते नर और नारी की भीड़ । जिनके हाथों में हनुमान ध्वज जिसे अपने आराध्य की अर्पण कर अपने घरों पर स्थापित करेंगे । मान्यता है कि इस महाबीरी झंडा से घर परिवार में शांति और सुख प्रदान करती है । फूलों से सजे बग्घियों पर भगवान शंकर, श्री रामदरबार और हनुमान जी सहित उनकी वानर सेना की झांकियां  रही। आकर्षक रूप से सजे डोली पर प्रभु राम और माता जानकी विराजमान रहे जिसे भक्त कंधे पर उठाये चल रहे थे । ध्वज यात्रा में इसके अलावा देवी-देवताओं के स्वरूप की झांकियां भी शामिल रही। जय श्री राम की घोष संग डमरुओं की डिम-डिम गूंज भक्तों में उमंग की संचार कर रही थी ।  यात्रा में 7501 बड़े-छोटे ध्वज पर  राम नाम अंकित था जो आकर्षण का केंद्र रहा । विशाल ध्वज के पीछे कतारबद्ध 101 महिला श्रद्धालु थी जिनके हाथों में पूजन-आरती की थाली थी जिससे संकटमोचन मन्दिर में  महाआरती किया गया । सायंकाल ध्वजा शोभायात्रा भिखारीपुर से नेवादा, सुन्दरपुर, नरिया और लंका होते हुए संकटमोचन मंदिर पहुंची। इसके बाद सामूहिक चालीसा पाठ, महाआरती और राष्ट्र व परिवार कल्याण की प्रार्थना की गयी। इस मौके पर महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र द्वारा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।

श्री हनुमान ध्वजायात्रा में प्रमुख रुप से अध्यक्ष रामबली मौर्य, अजय मौर्य अर्जून मौर्य, संकटमोचन मौर्य, त्रिभुवन मौर्य, अशोक गुप्ता, चन्द्रभूशण वर्मा, बबलू सिंह, रामदयाल प्रजापति, दिनेष मौर्य, रोहित राय , धर्मेंद सिंह, डा0 सन्तोष ओझा, लक्ष्मण मौर्य

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *