ताज़ातरीन

कोयला घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, TMC नेता समेत तीन आरोपियों की 9.28 करोड़ की संपत्ति हुवी जब्त

10नवंबर2021

बंगाल के कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टीएमसी नेता विनय मिश्रा, उनके भाई विकास मिश्रा और मुख्य आरोपी अनूप माजी की 9.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. ED की ओर से ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है. वहीं, टीएमसी नेता विनय मिश्रा के विदेश में होने की बात कही जा रही है. ED के अधिकारियों के मुताबिक, अमेठी में एक फ्लैट, पश्चिम बंगाल में दो फ्लैट और मुंबई में एक अन्य फ्लैट को कुर्क किया गया है. इससे पहले ED ने इस मामले से जुड़ी संस्थाओं के 69 ठिकानों की तलाशी ली थी

बता दें कि ED ने 27 नवंबर, 2020 को सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी. इस मामले में ED पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी से पहले पूछताछ कर चुकी है. ED अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा को भी तलब किया था. इधर, भूषण स्टील लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी संपत्ति कुर्क की गई है. ED ने भूषण स्टील लिमिटेड (बीएसएल), भूषण एनर्जी लिमिटेड (बीईएल) और अन्य से सार्वजनिक धन की हेराफेरी के संबंध में 61.38 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. कुर्क की गई संपत्तियों में महाराष्ट्र के रायगढ़ में कृषि भूमि, हरियाणा के फरीदाबाद में गोदाम, असम के गुवाहाटी में बीएसएल के पूर्ववर्ती प्रमोटरों के नियंत्रण वाली संस्थाओं में सहयोगी के नाम पर रखे गए गोदाम शामिल हैं.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *