अपना देश

क्रैश लैंडिंग,जमीन से टकराया भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर

18नवंबर2021

भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में क्रैश लैडिंग हुई। तकनीकी खराबी आने के बाद पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में इसे जमीन पर उतारा गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर दो पायलट और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। पांचों सुरक्षित हैं और वे मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। राज्य के लोहित सेक्टर में आपात स्थिति में उतरा हेलीकॉप्टर रखरखाव (मेंटीनेंस) उड़ान पर था। सूत्रों ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए जाएंगे। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि काफी ऊंचाई पर उड़ रहा हेलीकॉप्टर पहाड़ियों और जंगल के बीच जमीन पर लहराता हुआ आता है उतरते वक्त जमीन से टकराता है।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के पटनीटॉप के नजदीक शिव गढ़ धर इलाके की पहाड़ियों पर सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सितंबर में दो पायलट की मौत हो गई थी। उससे पहले पठानकोट के नजदीक रणजीत सागर बांध के पास सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें दो पायलट की मौत हो गई थी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *