पूर्वांचल

गाजीपुर:उपकेंद्र स्थित ट्रांसफार्मर मरम्मत वर्कशाप में आग लगने से लाखों की क्षति

गाजीपुर26मार्च: रौजा उपकेंद्र स्थित ट्रांसफार्मर मरम्‍मत वर्कशाप में अचानक आग लग गयी, आग लगने से लाखों की क्षति बतायी जा रही है। इस संदर्भ में वर्कशाप के एसडीओ ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। समय रहते कर्मचारियों ने आग को बुझा लिया। जबकि कर्मचारियों ने बताया कि यह आग रौजा उपकेंद्र के जेई के लापरवाही के चलते लगी है। जेई द्वारा कभी भी सप्‍लाई लाइन का मरम्‍मत नही किया जाता है। जिससे चलते 11 हजार केबील के सभी तार दिले हो गये थे। जो हवा चलने पर आपस में टकरा गये और चिंगारी से आग लग गयी। कर्मचारियों ने बताया कि उपकेंद्र पर लगे 10 एमवीए के स्विच्यार्ड की भी सफाई नही होती है जिससे आये दिन आग लगने का खतरा होता है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *