पूर्वांचल

गाजीपुर में सपा कार्यकर्ताओ का उत्‍पीड़न बंद करे प्रशासन नही तो होगा आंदोलन – ओमप्रकाश सिंह

गाजीपुर5अप्रैल: पूर्व मंत्री व जमानियां के विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जबसे भाजपा सातो सीट पर हारी है तबसे प्रशासन से मिलकर सपा कार्यकर्ताओ का उत्‍पीड़न कर रही है, आये दिन मारपीट की घटना हो रही है। ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार को समता भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा का यह प्रयास है कि नवरात्र और रमजान के त्‍यौहार को देखते हुए गाजीपुर के माहौल को बिगाड़ना है। उन्‍होने कहा कि गहमर में फैयाज नाम के सपा कार्यकर्ता को मारापीटा गया, उसका दुकान, कम्‍प्‍यूटर व लैपटाप तोड़ा गया और उसे फर्जी केस में फंसा दिया गया। इसके बाद गहमर में मस्जिद पर कुछ भाजपा के कार्यकर्ता चढ गये और जय श्री राम का नारा लगाते हुए लगभग एक घंटे तक बवाल किया। आज रात में मुहम्‍मदाबाद क्षेत्र के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शशिकांत शर्मा को भाजपा झंडा लगाने का विरोध करने पर मारापीटा गया और फर्जी केस में पुलिस ने गिरफतार कर लिया, हिरासत में भी शशिकांत शर्मा को पुलिस ने मारापीटा। शशिकांत शर्मा प्रधान संघ के जिला महामंत्री है। ओमप्रकाश सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग खुल्‍लमखुल्‍ला पैसा बांट रहें है और प्रशासन मौन देख रहा है, उल्‍टे दबाव बनाने के लिए जमानियां, भदौरा और सैदपुर के ब्‍लाक प्रमुख के खिलाफ प्रशासन ने जांच बैठा दिया है। उन्‍होने कहा कि मदन यादव चुनाव जीत रहें है और हर गरीब उनके साथ खड़ा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही प्रशासन द्वारा सपा कार्यकर्ताओ का उत्‍पीड़न नही रोका तो समाजवादी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी। ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आज सपा का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह से मिला और सारी घटनाओ की जानकारी दी। जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि भाजपा जिले के गंगा-जमुनी संस्‍कृति के माहौल को बिगाड़ना चाहती है। एमएलसी चुनाव में प्रशासन भाजपा का खुलकर समर्थन कर रहा है। इस अवसर पर विधायक मन्‍नू अंसारी, विधायक जैकिशन साहू, प्रत्‍याशी मदन यादव, नसन खां आदि लोग उपस्थित थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *