एक झलक

गोरखपुर से होगी जम्मू और देहरादून की सीधी उड़ान

23फ़रवरी 2023
गोरखपुर से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि अब जल्द ही गोरखपुर से माता वैष्णो देवी के दरबार जम्मू और पहाड़ों की नगरी देहरादून के लिए भी सीधी उड़ान होगी। अगर कंपनियों के इस प्रस्ताव पर मुहर लगी तो दोनों प्रमुख शहरों के लिए उड़ान जल्द ही सेवा शुरू हो जाएगी।

गोरखपुर से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बंगलूरू और हैदराबाद के बाद अब विमानन कंपनियों ने जम्मू और देहरादून की उड़ानों के लिए इच्छा जाहिर की है। कंपनियों की रूचि को देखते हुए इन सेवाओं को समर शेड्यूल में शामिल करने की कवायद की जा रही है। अभी देहरादून जाने के लिए 20 घंटे से अधिक से तो जम्मू के लिए 30 घंटे का समय लग जाता है। जबकि विमान से इन दोनों की शहर की उड़ान सवा से दो घंटे मे पूरी हो जाएगी।

विस्तारा, आकासा एयर और गो-फर्स्ट ने ​जाहिर की इच्छा

वहीं, एयरपोर्ट विस्तार के मंजूरी मिलने और इसके लिए बजट आवंटित हो जाने के बाद अब गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानन कंपनियों की होड़ लग गई है। अभी विस्तार होने में कम से कम डेढ़ साल का समय लगेगा। लेकिन कंपनियों ने फ्लाइट शुरू करने के लिए अथॉरिटी से संपर्क साधने लगी हैं।

टाटा की विस्तारा, आकासा एयर और गो-फर्स्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी लाइन में हैं। इन सेवाओं के शुरू हो जाने से अपना गोरखपुर एयरपोर्ट भी लखनऊ और वाराणसी जैसे बड़े एयरपोर्ट की बराबरी में खड़ा हो सकेगा।

76.67 करोड़ से होगा एयरपोर्ट का विस्तार
दरअसल, पिछले दिनों रक्षा मंत्रालय ने गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए 42.14 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की अनुमति देने के साथ ही निर्माण कार्यों के लिए 76 करोड़ 66 लाख 96 हजार 880 रुपये का फंड भी स्वीकृत किया है।

गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक एयरपोर्ट का और करीब 42 एकड़ में विस्तार हो जाने के बाद वायु सेवाओं में विस्तार के साथ ही यहां भी यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी। पार्किंग वे दो की जगह 10 हो जाएंगे तो वहीं गाड़ियों की पार्किंग एयरपोर्ट परिसर के भीतर होने लगेगी। अभी ‌गाड़ियां परिसर के बाहर होती हैं।

अभी इन शहरों की है उड़ान

वर्तमान में गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज के लिए रोजाना 10 उड़ानें होती हैं। एयरपोर्ट का विस्तार होने के बाद चेन्नई, बेंगलुरु, वाराणसी समेत कई और महत्वपूर्ण शहरों के लिए उड़ान शुरू हो जाएगी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *