राजनीति

निकाय चुनाव में योगी सरकार के मंत्रियों की साख होगी दांव पर,निभानी होगी दोहरी जिम्मेदारी

लखनऊ08अक्टूबर :नगर निकाय चुनाव में योगी सरकार के मंत्रियों की साख दांव पर है। मंत्रियों पर न सिर्फ अपने गृह जिले के निकायों में पार्टी का परचम फहराने का जिम्मा है, बल्कि प्रभार वाले निकायों में भी जीत दिलाकर अपने राजनीतिक कौशल को साबित करना होगा। पार्टी ने सभी 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिका परिषदों सहित प्रमुख नगर पंचायतों में परचम फहराने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी ने प्रभारी व सह प्रभारी बनाए हैं। मथुरा-वृंदावन, मेरठ, गाजियाबाद और मुरादाबाद नगर निगमों को छोड़कर शेष नगर निगमों में प्रदेश सरकार के मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रमुख नगर पालिका परिषदों की जिम्मेदारी भी ज्यादातर मंत्रियों को सौंपी गई है।पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नगर निगम की जिम्मेदारी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपी गई है। केशव न अनुभवी नेता हैं, बल्कि पिछड़े वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ है। इसी तरह उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को आगरा नगर निगम का जिम्मा सौंपा गया है। उनके साथ प्रदेश महामंत्री अश्विनी त्यागी को सह प्रभारी नियुक्त किया है।आगरा नगर निगम चुनाव के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अश्विनी त्यागी यूं तो पूरे ब्रज क्षेत्र के प्रभारी हैं, लेकिन निकाय चुनाव में पार्टी ने उन्हें सिर्फ आगरा नगर निगम में सह प्रभारी बनाया गया है। आगरा से मंत्री बेबीरानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की भी प्रतिष्ठा जुड़ी है।निकाय चुनाव 2017 में भाजपा ने 16 में से 14 नगर निगम में जीत दर्ज की थी। मेरठ और अलीगढ़ में बसपा ने परचम फहराया था। मेरठ में भाजपा ने प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह को प्रभारी बनाया है, उनके साथ राज्यमंत्री केपी मालिक को सह प्रभारी बनाया है। अलीगढ़ में भाजपा ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को प्रभारी बनाया है। वहीं मथुरा की मांठ सीट से विधायक राजेश चौधरी को सह प्रभारी बनाया है। इन दोनों सीटों पर पार्टी को पूरा जोर लगाना होगा।शाहजहांपुर नगर निगम में पहली बार महापौर का चुनाव होगा। शाहजहांपुर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, पीडबल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर की भी प्रतिष्ठा जुड़ी है। पार्टी ने शाहजहांपुर में कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल को प्रभारी बनाया है।अवध क्षेत्र के 12 जिलों की 34 नगर पालिका परिषदों में भी भाजपा ने एक कैबिनेट और तीन राज्यमंत्रियों को तैनात किया है। बाराबंकी की नवाबगंज नगर पालिका परिषद में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, बहराइच में राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, उन्नाव में राज्यमंत्री रजनी तिवारी और अंबेडकरनगर की अकबरपुर नगर पालिका परिषद में राज्यमंत्री सतीश शर्मा को प्रभारी बनाया है। वहीं, पश्चिमी यूपी में बुलंदशहर में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, मुजफ्फर नगर में राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह, बिजनौर में राज्यमंत्री दिनेश खटीक, अमरोहा में दानिश आजाद, गाजियाबाद की लोनी नगर पालिका परिषद में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर को प्रभारी बनाया गया है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *