ताज़ातरीन

प्रदेश भर के पेंशनरों ने 9 सूत्रीय मांगो ज्ञापन देकर भरी हुंकार

कानपुर 07नवम्बर :कानपुर महानगर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ०प्र० के आह्वान पर प्रदेश कार्य आन्दोलन के द्वितीय चरण में 3 नवम्बर को मांग दिवस पर कानपुर नगर के पेंशनर्स कोषागार कार्यालय में एकत्रित होकर एक सभा संयोजक बी०एल० गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आर.पी. श्रीवास्तव एडवोकेट रिटायर्ड खाद्य निरीक्षक ने पेंशनरों की अहम समस्याओं कैशलेस इलाज की व्यवस्था हेतु नर्सिंग होमों का एलाट कर बजट मुहैया करवाना शशिकरण के नाम सेवानिवृत्त कर्मी के पेंशन से 15 वर्षों तक वसूली कर दिए गए धन की दो गुना वसूली कर पेंशनर का आर्थिक शोषण किए जाने कोरीना काल में 18 माह का महंगाई भत्ते के एरियर को जबरन रोके जाने रेल किराये में 50 प्रतिशत छूट दिए जाने पेंशन आयकर मुक्त किए जाने एन.पी.एस. के समान कर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, पेंशन की बढ़ोत्तरी प्रत्येक 5 वर्ष में 65, 70 एवं 75 में 5, 10, 15 प्रतिशत किए जाने आदि 9 सूत्रीय मांगों पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए चर्चा किया चर्चा में प्रमुख रूप से बनी सिंह सचान ने बताया कि अब पेंशनर जाग गया है। आज प्रदेश भर में पेंशनरों ने मांग दिवस मनाकर संघर्ष हुंकार भरते हुए बताया कि यदि सरकार समय रहते पेंशनरों की न्यायिक मांगों को लागू नहीं करती है तो परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा, पेंशनर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर जन जागरण कर सरकार की नीति का जनता के बीच उजागर करेगा।
सभा के पश्चात 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संयोजक बी०एल० गुलाबिया ने पारित कर देश के प्रधानमंत्री एवं उ0प्र0 सरकार के मुख्यमंत्री को भेजकर तत्काल मांगों को लागू करने की अपील किया। सभा में बेनी सिंह सचान, उमेश सिंह, आर०पी० श्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक कुमार मिश्रा, सरोज शर्मा, स्नेहलता लाल, शशि शर्मा, आन्नद स्वरुप कटियार, बंशी कठेरिया, राम हरख, रविन्द्र कुमार मधुर शिवकुमार एस.सी. भरतिया,इत्यादि लोग रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *