पूर्वांचल

प्रो0 अभिमन्‍यू सिंह बीएचयू के चीफ प्राक्‍टर नियुक्त

वाराणसी25मई: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार जैन ने प्रो0 अभिमन्यू सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग, कला संकाय, को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का नया मुख्य आरक्षाधिकारी (चीफ प्राक्‍टर) नियुक्त किया है। प्रो0 अभिमन्यू सिंह की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक की गई है।

प्रो. अभिमन्यु सिंह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र भी रह चुके हैं। उन्होंने बीएचयू से बीए से पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त की है। वे वर्ष 2007 से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। इससे पहले बतौर प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षा, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में 2001 से 2007 तक कार्यरत रहे। बिहार के रोहतास ज़िले के करगहर स्थित गोरी गांव में जन्मे प्रो. अभिमन्यू सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बिहार के रोहतास जिले में ही हुई। इंटरमीडिएट सासाराम, बिहार, से करने के बाद उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया।

प्रो. अभिमन्यू सिंह वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे वर्ष 2020 से विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद् के महासचिव की ज़िम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। प्रो0 सिंह लम्‍बे समय तक प्राक्‍टोरियल बोर्ड में प्राक्‍टर एवं डिप्‍टी चीफ प्राक्‍टर की भूमिका से भी अपने दायित्‍वों का निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने भारतीय वालीबॉल टीम के कोच के रूप में 2008 से अब तक, श्रीलंका, बांग्लादेश, चीन, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, इटली, बहरीन, अर्जेंटीना, सर्बिया आदि देशों में, एशियन चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, विश्व चैम्पियनशिप में भी भाग लिया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *