पूर्वांचल

प्लास्टिक मुक्त भारत की टीम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गाँधी और शास्त्री जी की पुण्य जयंती पर किया नमन

वाराणसी 2अक्टूबर: दिन रविवार को नमामि राष्ट्र नायकं की कड़ी में , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब उदय व श्री रिसाइक्लो पॉवर* की तरफ से प्लास्टिक मुक्त भारत के उद्देश्य को पूर्ण करते हुए (वाराणसी) गांधी नगर कॉलोनी के चारों तरफ “स्वच्छ भारत अभियान”* , “स्वच्छ और स्वस्थ हो भारत हमारा” , *”नो मोर प्लास्टिक* का नारा लगाते हुए पैदल मार्च किया गया। तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण पर रंगभूमि से नेतृत्व कर रहें अनुराग जी की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गयी। जिसमे किस प्रकार से हम अपने आस-पास , समाज व राष्ट्र को स्वच्छता के सूत्र में बांध कर पर्यावरण के सरंक्षण का कार्य कर सकते हैं इस पर बेहतरीन प्रस्तुति दी गयी। इसके साथ ही सनातन धर्म को बढ़ावा देने वाले ब्रह्मराष्ट्र एकम* के संस्थापक *भाई सचिन सनातनी प्रिया मिश्रा , अंशुल पाठक , अरविंद सिंह , रजनी जायसवाल , कुशल पाल , संतोष कश्यप , कमलेश शुक्ला , राजेश पांडेय , आदित्य सिंह , भानू श्रीवास्तव , आदि पदाधिकारियों के साथ रोटरी उदय से नेतृत्व किया
वर्तमान अध्यक्ष अजय दुबे , सचिव गौरव त्रिपाठी , सुजीत अधिकारी , अखिलेश रावत , रोट्रेक्ट उदयवीर के पूर्व अध्यक्ष कुशाग्र मिश्र , गौरव पाठक , विश्वजीत प्लास्टिक मुक्त भारत के दूत साकिब भारत आदि सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वाराणसी के पूर्व महापौर व गांधी नगर कॉलोनी के निवासी डॉ राम गोपाल मोहले , समाजसेवी – डॉ अनिल ओहरी ,मित्तल , बग्गा , प्रेम कपूर आदि लोगों की विशेष उपस्थिति रही व साथ ही आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *