अपना देश

बंगाल के में TMC नेता पर बम से हमले के बाद भड़की हिंसा, 10 लोग जिंदा जले

22मार्च2022

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद टीएमसी कार्य़कर्ता उग्र हो गए और इलाके में हिंसा फैल गई। भड़की हिंसा में लोगों ने 10-12 घरों के गेट को बंद करके उसमें आग लगा दी। आग में जलकर 10 लोगों की जान चली गई है। एक ही घर से 7 लाशें मिली हैं। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक की जांच में मामला राजनीतिक रंजिश का लग रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दमकल विभाग को सोमवार रात आगजनी की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो 10-12 घर जल चुके थे। कुल 10 लोगों के शव अभी तक निकाले गए हैं। टीम ने बताया कि एक ही घर से 7 लोगों के शव निकले।

रिपोर्ट के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के नेता और बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख का सोमवार को मर्डर कर दिया गया था। उन पर बम से हमला किया गया था। भादु की मौत की खबर जैसे ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं तक पहुंची, वे उग्र हो गए। इसके बाद उनके सपोर्टर्स ने हमला करने वाले संदिग्धों के घरों में आग लगा दी। पुलिस भी इसे फिलाहल राजनीतिक रंजिश का मामला बता रही है, लेकिन आसपास के इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

इस घटना के बाद खबर है कि टीएमसी के कुछ प्रतिनिधि रामपुरहाट जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी घटनास्थल पर पहुंचेंगे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *