पूर्वांचल

बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित होने वाले गांवों को कटान से सुरक्षित किया जा रहा है। मुख्य मार्ग को पक्का किया जायेगा

वाराणसी 1जून:जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित होने वाले बलुआ घाट के गंगापुर गांव और रमचंदीपुर का दौरा किया ।
160 परिवारों वाला गंगापुर गांव बाढ़ के पानी में चारों ओर से घिर जाता है इसी के साथ साथ गंगा के किनारे मिट्टी का कटान भी होता है। गांव को सुरक्षित करने के लिए गंगा के किनारे सिचाई विभाग के बंधी प्रखंड द्वारा अहरौरा क्षेत्र के पहाड़ों के बोल्डर को तारों से बांधकर 300 मीटर लंबे कटर बनाए जा रहे हैं। बंधी प्रखंड के सहायक अभियंता ने बताया कि 527.63 लाख की लागत से यह कार्य बरसात से पहले पहले पूरा कर लिया जाएगा।
गंगापुर गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए लगभग 1 किलोमीटर रोड को सीसी रोड अथवा इंटरलॉकिंग द्वारा पक्का कराने हेतु एडीएम वित्त एवं राजस्व को प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश दिया गया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव रमचंदीपुर में भी यही स्थिति है। गंगा के किनारे कटान को रोकने के लिए 100.21 लाख की लागत से 6मीटर ऊंचा, 6 मीटर चौड़ा लगभग 245 मीटर के 35-35 मीटर के 8 कटर का निर्माण किया जा रहा है जो 15 जून तक पूरा किया जाना है। यहां के ठीकेदार को छोटे छोटे बोल्डर लगाने पर नोटिस देने और मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि रमचंदीपुर, मोकल और गोबरहा का मार्ग बाढ़ के समय गंगा पुल के दोनों ओर पानी में डूब जाने से घिर जाता है। इसके उच्चीकरण के लिए जिलाधिकारी द्वारा एडीएम वित्त एवं राजस्व को प्रस्ताव तैयार कराये जाने का निर्देश दिया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *