पूर्वांचल

मंडलायुक्त कौशल राज शर्माने प्रस्तावित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों की समीक्षा बैठक

वाराणसी 9मई :मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
उक्त बैठक में नगर आयुक्त शिपु गिरी, ए0डी0एम0(सिटी) गुलाब चंद्र, ए0डी0एम0 (प्रोटोकॉल) बच्चू सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह समेत अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।मंडलायुक्त द्वारा वाराणसी में 26 मई से 29 मई तक एवं 01जून से 03जून तक प्रस्तावित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, ब्रांडिंग एवं खिलाड़ियों , कोच, रेफ़री तथा अन्य आगंतुकों केलिए ख़ान-पान एवं प्रवास की व्यवस्था का विवरण दिया गया।
बैठक में यह निर्देशित किया गया की रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं हवाईअड्डे पर आगन्तुकों के आवागमन के पूर्व ही प्रस्तावित संख्या का विवरण संकलित किया जाए तथा उक्तानुसार ही बस, टेम्पो ट्रैवलर आदि की व्यवस्था की जाए।
होटल, गेस्ट हाउस आदि जहां खिलाड़ियों , कोच, रेफ़री तथा अन्य आगंतुकों का प्रवास होना है वहाँ अग्निशमन विभाग, खाद्य सुरक्षा, लोक निर्माण विभाग संबंधित आवश्यक मॉकड्रिल एवं सेफ़्टी चेक पूर्व में कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम हेतु समापन समारोह के आयोजन हेतु कार्ययोजना बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
नगर निगम वाराणसी को यह निर्देशित किया गया की कार्यक्रम परिसर में साफ़ सफ़ाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखे जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।मंडलायुक्त द्वारा यह बताया गाया की खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से वाराणसी समेत अन्य जनपदों के खिलाड़ियों को एक सकारात्मक एवं प्रतिस्पर्धी अवसर प्रदान किया जाएगा ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *