पूर्वांचल

मजबूत संगठन व जमीनी कार्यकर्ता होंगे हमारी ताक़त-अजय राय

वाराणसी26अक्टूबर: कांग्रेस सिर्फ एक राजनैतिक दल ही नही बल्कि भारत की समग्र भारतीय चेतना का नाम है । ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के महान वैश्विक सोच रखने वाले नेताओं ने स्वतन्त्रता की बेदी पर अनगिनत प्राणों की आहुति देकर भारत को राष्ट्र के रूप में साकार रूप प्रदान किया । मुझे इसबात का हमेशा गर्व रहेगा कि मैं ऐसी महान विरासत का अंग हूँ , जिसका नेतृत्व कभी गोपाल कृष्ण गोखले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पण्डित जवाहलाल नेहरू, नेताजी सुभाषचंद्र बोष, सरदार बल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसी इतिहास प्रसिद्ध महान हस्तिययों ने किया था ।
कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधीजी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को हॄदय से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने मुझे यह सम्मान देकर मुझपर भरोसा जताया । आज इस मंच से मैं यह वादा करता हूँ कि मैं अपने पूरे प्राण – प्रण से दिन – रात एककर सबको साथ लेकर, कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करूंगा । मेरा पूरा प्रयास होगा कि आगामी सन 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को सर्वाधिक सीटें मिले । उपरोक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय ने आज वाराणसी के नरिया में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में कहीं । कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर पुष्पगच्छ समर्पित कर एवं वंदे मातरम गीत से हुआ । ततपश्चात नगरिक अभिनंदन समारोह अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पूर्व प्रदेश सचिव ओम प्रकाश ओझा व पीसीसी सदस्य व युवा उद्यमी मनीष मोरोलिया ने नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय का पुष्प गुच्छ , अंगवस्त्रम व मोमेंटो सप्रेम भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा साथ ही वाराणसी कांग्रेस के विभिन्न फ्रंटल संगठनों के सदस्यों व अन्य जिलों से आये कांग्रेस नेताओं ने नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । इस बीच समारोह में उपस्थित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, जननायक अजय राय जिंदाबाद के गगनभेदी जयकारों से पूरे समारोह स्थल में ऊर्जा का संचार किया ।

अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में बोलते हुए पूर्व विधायक व नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय ने आयोजन समिति के साथ ही साथ सभी सम्मानित कांग्रेसजनों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए सत्तापक्ष से जुड़ी हर नाकामियों पर प्रहार करते हुए कहा कि – पिछले आठ सालों से नरेंद्र मोदी सरकार के कुशासन ने जनता को पूरी तरह से तोड़ दिया है । नोटबन्दी, गलत जीएसटी नीति, गलत आर्थिक नीति, कोरोना काल मे गलत व भयावह निर्णयों का असर आज न सिर्फ जनता पर बल्कि पूरे देश पर दिख रहा है। भयावह बेरोजगारी व डीजल, पेट्रोल ,गैस, खाद्य तेलों में बढ़ी मंहगाई से हर कोई त्रस्त है। किसान,युवा, छोटे व मझोले उद्यमी, महिलाएं आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हर तरफ गहरी निराशा व नाउम्मीदी छाई हुई है । नरेंद्र मोदी व योगी महाराज के तथाकथित रामराज्य व अच्छे दिनों ने लोगों को अघवा दिया है । आज जनता कमरतोड़ मंहगाई आज पुनः कांग्रेस की तरफ आशा व उम्मीद की नजरों से देख रही है । जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। अब जनता भी यह जान चुकी है कि भाजपा सरकार के पास सिवाय साम्प्रदायिक विद्वेष, धार्मिक उन्माद, नमाज, हिजाब जैसे नफ़रत फैलाने वाले मुद्दों के सिवाय और कुछ नही है । आज नरेंद्र मोदी ईडी,सीबीआई, चुनाव आयोग के बल पर जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलकर अपनी सरकार चला रहे हैं । उन्होंने कहा कि – यह जनता है,जनता जब अपनी गर्जना करती है तो उसके आगे हर कोई नतमस्तक हो जाता है । उन्होंने कहा कि – आज भारत मे भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा कुछ चंद लोगों को छोड़कर हर जुबान पर है । कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक कि लगभ पैतीस सौ किलोमीटर की यह यात्रा कई इतिहास रचने जा रही है। नफऱत, विद्वेष, नष्ट किये जा रहे सामाजिक तानेबाने को पुनः जोड़ने के लिए निकली इस यात्रा को हर कोई न सिर्फ पसन्द कर रहा है, वल्कि इसे अपनी यात्रा मान रहा है, क्योंकि राहुल गांधी की यह यात्रा एक बेहतर व सुंदर भारत बनाने के लिए है । एक ऐसा भारत जो सबका हो, नकि कुछ चुनिंदा कॉरपोरेट का । बेरोजगारी, मंहगाई, महिला असुरक्षा इसकी चिंता के केंद्र में हैं । समग्र भारत का विकास इस यात्रा का मूल मंत्र है। उत्तर प्रदेश में जब यह यात्रा प्रवेश करेगी, तो हम सब लाखों की संख्या में इस यात्रा से जुड़कर इसकी मजबूत कड़ी बनेंगे । मैं आप सबके सहयोग से इस पार्टी द्वारा मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगा । एकबार पुनः आप सभी ने मुझे जो अपार स्नेह दिया है उसके लिए आपको हॄदय से धन्यवाद ।

समारोह को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश चौबे ने कहा कि – मुझे इसबात पर गर्व है कि हमारे बीच एक ऐसा मजबूत व कद्दावर जन नेता है, जिसके पास अपरमित शक्ति है । जो संघर्ष करने में बिल्कुल भी पीछे नही रहता । अजय राय सिर्फ नाम मे ही नही वास्तविक जीवन मे भी अजय हैं । मैं उनको अपनी शुभकामनाएं देता हूँ । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रजानाथ शर्मा ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि – आज पूरे भारत की नजरें कांग्रेस पर है । हमारे नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पूरे भारत को जोड़ने का जो भागीरथ प्रयास कर रहे हैं, वह एक ऐतिहासिक व अभूतपूर्व यात्रा है । इतिहास हमेशा लड़ने वालों, बलिदान देने वालों का लिखा जाता है नकि माफी मांगने वालों का । आज पूरा भारत राहुल जी के साथ चल रहा है । सबको यकीन है कि सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी ही वर्तमान आततायी सरकार से मुक्ति दिला सकते हैं । मैं ज्यादा कुछ न कहते हुए अजय रायजी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ ।
राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय कोकॉर्डिनेटर प्रोफ़ेसर सतीश चौबे ने कहा कि – आज पूरा भारत कांग्रेस की तरफ आशा व उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है। कांग्रेस को जनता भरोसे को एकबार पुनः जीतना होगा । भारत तभी मजबूत होगा जब कांग्रेस मजबूत होगी । आजकी परिस्थितियों से यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है । अजय राय को मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का हम स्वागत करते हैं व आशा करते हैं कि पूरी कांग्रेस एकजुट होकर राहुल गांधी के सपने को पूरा करेगी । प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे कांग्रेसियत को बचाना होगा । आज कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने जो निर्णय लिया है वह बेशक स्वागत योग्य है। पूर्व विधायक अजय राय एक बेहद संघर्षशील, जनहितैशी राजनेता हैं । इनके प्रांतीय अध्यक्ष बनने से हम सबको बल मिलेगा ।

अभिनंदन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने किया व स्वागत वक्तव्य डॉ प्रमोद पाण्डेय ने व कार्यक्रम का संचालन पीयूष अवस्थी ने किया तथा आभार ज्ञापन प्रोफ़ेसर सतीश राय ने किया । अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश चौबे, प्रजानाथ शर्मा, जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, अनिल श्रीवास्तव, प्रोफेसर सतीश राय, डॉ प्रमोद पांडेय, प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, विजय मेहता, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व वेतमान पार्षद शैलेंद्र सिंह, सीताराम केशरी, देवेंद्र प्रताप सिंह, संजीव सिंह, श्री प्रकाश सिंह, विकास सिंह, रामनगर की चेयरमैन रेखा शर्मा, गंगापुर टाउन एरिया के चेयरमैन दिलीप सेठ, पंकज चौबे, अजय सिंह शिवजी, चौधरी लॉन के अधिष्ठाता चंद्रभूषण सिंह, फ़साहत हुसैन बाबू, मनोज द्विवेदी, राजीव गौतम, अनिल श्रीवास्तव अन्नू, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव, विश्वनाथ कुँवर,ऋषभ पांडेय, आनन्द सिंह रिंकू, मनोज द्विवेदी, विकास कौण्डिल्य, डॉ अरविंद किशोर राय, पूनम कुण्डू, दिलीप चौबे, विनोद सिंह कल्लू, अनुपम राय, हरिनाथ पटेल, राजीव राम , शिवम शर्मा, मीरा तिवारी, वीरेन्द्र कपूर, शमशाद खान, विनय शाज़ेदा, हसन मेंहदी कब्बन, अशोक सिंह, प्रोफेसर क्षेमेंद्रमणि त्रिपाठी, शांतनु त्रिपाठी, उमाशंकर शुक्ला, ओम शुक्ला, अरुण सोनी, रियाज अहमद बबलू, रंजीत तिवारी, मनीष सिंह, तरंग सेठ, अजय तिवारी, मंगलेश सिंह, चक्रवर्ती पटेल, संतोष मौर्या, अरुण सिंह, चंचल शर्मा, मयंक चौबे, रोहित दूबे, भावेश सिंह, राम आसरे पटेल ,राज जायसवाल समेत सैकड़ों कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *