पूर्वांचल

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- जिला निर्वाचन अधिकारी

वाराणसी 01दिसंबर: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने आज विधानसभा एवं लोकसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कमिश्नरी सभागार में की, जिसमें ईआरओ, एईआरओ, कम्प्यूटर आपरेटर तथा तहसील की टीम उपस्थित रही।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न करने की चेतावनी देते हुए सावधानीपूर्वक करने का निर्देश दिया। 18 प्लस के नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने के साथ-साथ 80 प्लस, दिव्यांग मतदाता, ट्रांसजेंडर तथा सेक्स वर्कर को मतदाता सूची में टैगिंग का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
निर्वाचन कार्य की पहली प्राथमिकता मतदाता सूची का त्रुटि विहीन किया जाना है। समीक्षा बैठक के दौरान कैंट विधानसभा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करते हुए ड्यूटी पर भी अनुपस्थित पाये जाने की शिकायत पर बर्खास्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, जोनल अधिकारी प्रमिता सिंह, राजेश अग्रवाल, जिला उद्यान अधिकारी का एक दिन का वेतन बैठक में अनुपस्थित रहने पर काटने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया। तरुण गोपाल सुपरवाइजर जो कृषि विभाग में प्राविधिक सहायक हैं इनके विरुद्ध विभागीय दण्डात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
उन्होंने ईआरओ तथा एईआरओ को बूथ पर जाकर बीएलओ के साथ पांच-पांच घरों में वोटरों का सत्यापन करने का निर्देश दिया।
बैठक में एडीएम प्रशासन/ जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *