पूर्वांचल

महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी की टाल में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

 

वाराणसी14जुलाई: मणिकर्णिका महाश्मशान में स्थित लकड़ी की टाल में आग लगने से अफरातफरी मची हुई है। इस संकरी गली में दमकल का जाना भी एक टेढ़ी खीर है, जिस जगह आग लगी है ठीक उसी के ऊपर महाश्मशान का शव जलाने का स्थान है चिमनी के साथ। फिलहाल सभी को वहां से हटाया जा रहा है। पुलिस को सूचना दे दी गयी है। महश्मशान नाथ मंदिर के ठीक बगल में लगी यह आग प्राप्त जानकारी के अनुसार चिता से निकली चिंगारी की वजह से लगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे अचानक राजू साव की लकड़ी की टाल में धुंआ उठने लगा। अचानक धुंआ उठते देख लोग वहां पहुंचे तो लकड़ियां आग पकड़ चुकी थी। समाचार लिखे जाने तक मौके पर बाइक फायर फाइटर्स मौजूद हैं। वहीं आग की गर्मी से दीवारों की चटकने की आवाजें आ रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यह स्थान शवयात्रियों का विश्राम स्थल है ।

आग की वजह से गलियों में धुंआ भरना शुरू हो गया है जिससे शवयात्रियों और स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *