पूर्वांचल

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

वाराणसी13जुलाई2021: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपनी एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान मा0 प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं त्रुटि रहित कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की अभेद व्यवस्था रखें। कार्यक्रम स्थलों सहित पूरे शहर में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाकर कार्य करें। सभा स्थल पर बरसात की स्थिति होने पर जलजमाव नहीं हो, ऐसी व्यवस्था करें। प्लास्टिक बैन है इसे सख्ती से लागू करें। सभा स्थल पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रखी जाए। जनसभा में आने वालों की थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर से जांच करें। सेनीटाइज कराएं। मास्क का हर व्यक्ति उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। सभी कार्यक्रम स्थलों पर कोविड फ्री वातावरण रहे। प्रधानमंत्री के सड़क रूट भ्रमण के दौरान ऐसी व्यवस्था रखें कि आमजन को आवागमन में दिक्कत नहीं आए। आमजन के गतिविधियां चलती रहे। नगर निगम सुनिश्चित कर ले की नालियों के ऊपर टूटे स्लैब नहीं हो। पूरी काशी को भव्य व दिव्य रुप से सजाएं। लोक निर्माण विभाग सड़कों को तेजी से ठीक करा ले। ओवर ब्रिज पर जंपिंग नहीं लगे। सेतु निगम इसे तत्काल ठीक कराएं। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आवश्यक जांच पड़ताल की जाए। आवश्यकतानुसार सादी वर्दी में भी फोर्स द्वारा निगरानी रखी जाए। न्यूसेंस का प्रयास करने वालों पर प्रीवेंटिव एक्शन किया जाए। बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने माननीय प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों एवं उस हेतु व्यवस्थाओं का बिंदुवार जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, महापौर मृदुला जयसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *