विदेश

यूक्रेन में बह रही है खून और आंसुओं की नदी

नई दिल्ली07मार्च: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू होने से लेकर अबतक 38 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 71 बच्चे जख्मी हो चुके हैं. ये दावा यूक्रेन के पार्लियामेंट के मानवाधिकार कमिश्नर Lyudmila Denisova ने किया है.

पुल पर थी रूसी फौज, यूक्रेन पूरा पुल ही उड़ा दिया

रूस ने यूक्रेन के ओडेशा शहर पर आज मिसाइलों से हमला किया है. इस हमले में कई इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान हुआ है. इस बीच खबर है कि खारकीव क्षेत्र में, जिस पुल पर रूसी फौजें खड़ी थी उसी पुल को यूक्रेनी फौजों ने उड़ा दिया. स्थानीय निवासियों के अनुसार, खारकीव क्षेत्र के द्वुरेचनया गांव में, कुपियांस्क शहर से बाहर निकलने की दिशा में मौजूद एक पुल को उड़ा दिया गया. गांव के निवासियों के अनुसार, पहले रूसी फौजियों की एक चौकी पुल पर स्थित थी.

यूक्रेन ने रूसी लड़ाकू विमान मार गिराया, पायलट की मौत

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने एक रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया है. खारकीव क्षेत्र के रक्षा मुख्यालय ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने खारकीव के ऊपर रूसी लड़ाकू को मार गिराया है. यूक्रेन की सेना के अनुसार रूसी पायलट के पास विमान से निकलने का समय नहीं था और आसमान से गिरते ही धरती पर टकराकर उसकी मौत हो गई. ये विमान कुलिनिचिव के पास गिरा था. एक दूसरे घटनाक्रम में यूक्रेन की सेना ने दावा किया है मायकोलाइव क्षेत्र में यूक्रेन द्वारा रूसी लड़ाकू वाहन को जब्त कर लिया गया है. यूक्रेन का दावा है कि रूस के पैराट्रूपर भागने में सफल रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *