एक झलक

लखनऊ एयरपोर्ट पर उद्योगपतियों के निजी चार्टर्ड विमानों का लगा जमावड़ा

लखनऊ03जून: यूपी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए देश के 15 उद्योगपतियों के निजी चार्टर्ड विमान शुक्रवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने लगे है. इसके अलावा कई VIP शेड्यूल फ्लाइट्स से आएंगे. इनकी वजह से यात्री विमानों के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि 15 चार्टर्ड प्लेन लैंड करेंगे. इनको पैसेंजर्स फ्लाइट्स के बाद रनवे पर उतारा जाएगा ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इन विमानों को 1, 2 और 3 नम्बर पार्किंग में खड़ा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नॉन शेड्यूल्ड चार्टर्ड विमानों को पार्क करने के लिए पार्किंग 1,2 और 3 नम्‍बर पार्किंग में 15 से ज्यादा विमानों को पार्क करने की सुविधा है. प्रवक्ता ने कहा कि जितने गणमान्य व्यक्ति हवाई अड्डे से यात्रा करेंगे, यह सुनिश्चित किया जा रहा हैं कि निर्धारित उड़ानों से यात्रा करने वाले नियमित यात्रियों को असुविधा न हो. बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट से प्रतिदिन 110 से अधिक पैसेंजर्स फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं। आज होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अदाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी यूसुफ अली व वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज सहित तमाम उद्योगपतियों का आना तय माना जा रहा है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *