पूर्वांचल

वाराणसी में 21 क्विंटल कातिल चीनी मंझा के साथ दो गिरफ्तार

वाराणसी10जनवरी :मंडुवाडीह पुलिस ने चांदपुर-लोहता मार्ग स्थित शिवनगर कालोनी के पास मंगलवार को छापा मारकर 21 क्विंटल चीनी मंझा बरामद किया। इस दौरान दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बरामद मंझा की कीमत साढ़े सात लाख रुपये आंकी गई है। मकर संक्राति पर्व पर चीनी मंझा खपाने की आरोपियों की योजना थी।मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार लल्लापुरा निवासी अफजल खान और रामनगर गोलघर निवासी सरफराज है। भोर के समय सूचना मिली कि चांदपुर-लोहता मार्ग स्थित शिवनगर कालोनी के पास दो युवक एक वाहन में भारी मात्रा में चीनी मंझा लेकर कहीं जाने के फिराक में है। इस पर मड़ौली चौकी इंचार्ज सौरभ पांडेय, उप निरीक्षक पंकज पांडेय और उप निरीक्षक अरूण कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा। इस दौरान 63 गत्ता में रखे 21 क्विंटल जानलेवा चीनी मंझा बरामद किया गया। मड़ौली चौकी इंचार्ज सौरभ पांडेय की पूछताछ में आरोपी अफजल और सरफराज ने बताया कि वह यह मंझा मकर संक्रांति पर्व पर खपाने के लिए सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा माताकुंड स्थित असलम पतंग स्टोर लेकर जा रहे थे। नई दिल्ली के रहने वाले एक एजेंट ने यह माल यहां देने के लिए बुलाया था। नकद पैसा लेने के बाद यह माल यहां उपलब्ध कराया। पुलिस के अनुसार एजेंट के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखते हुए उसकी भी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित चीनी मंझा नई दिल्ली से चोरी छिपे आ रहा है। बड़ी बसों और कामर्शियल वाहनों के जरिए माल वाराणसी में पहुंचाया जा रहा है। बाजारों में पतंग विक्रेताओं के यहां जाकर एजेंट माल दिलाने का दावा करते हैं। नकद भुगतान के बाद माल उपलब्ध कराते हैं। अफजल और सरफराज से एक एजेंट ने ही संपर्क किया था। माल देने के लिए लोहता में बुलाया था। मालवाहक वाहन में माल लोड होने वाला था कि पुलिस ने छापा मारकर माल बरामद किया। सूत्रों के अनुसार कुछ लोग यहां भी प्रतिबंधित चीनी मंझे का उत्पादन कर रहे हैं। दूर दराज इलाकों में चोरी छिपे यह मंझा बन भी रहा है। पतंग विक्रेता थोक में माल खरीदकर फुटकर में बनारस समेत आसपास जनपदों के विक्रेताओं को बेचते हैं।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *