पूर्वांचल

विद्युतकर्मियों ने ध्यानाकर्षण आंदोलन के दूसरे दिन भी प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर विरोध सभा प्रर्दशन

वाराणसी 23नवम्बर: विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में 13सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में चल रहे आंदोलन के दूसरे चरण के दूसरे दिन भी आज ध्यानाकर्षण विरोध सभा भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर हुई।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि स्वेच्छाचारी और क्रूर प्रबंधन द्वारा दिन रात चौबीसों घंटे विभागीय सेवा / उपभोक्ता सेवा को समर्पित बिजली कर्मियो, जूनियर इंजीनियरों, अभियंताओं को आंदोलन की राह पकड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया । दिन रात बिना संसाधन, बिना सुरक्षा, बिना अवकाश के कार्य का परिणाम रहा कि विद्युत कर्मी पिटते रहे, विभागीय कार्य के लिए व्यक्तिगत एफआईआर झेलते रहे और तनावग्रस्त होकर काल के गाल में समाते रहे , परंतु संवेदनहीन प्रबंधन ने उफ तक नहीं किया । अव्यवहारिक लक्ष्यों, श्रम कानून के खिलाफ कार्यों के आदेश जारी होते रहे और VC में समीक्षा के नाम पर विद्युत कर्मियों की सार्वजनिक बेइज्जती कर उन्हे निक्कमा और बेइमान साबित करने का कुचक्र बदस्तूर जारी रहा। यदि किसी ने संसाधनों/अवकाश की मांग की तो उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया साथ ही यह भी बताया कि अरबों के भ्रष्टाचार पर चुप्पी, भ्रष्टाचारियों को सलाहकार बनाकर ईमानदारी का ढिढोरा , छोटी छोटी गलतियों पर बिजली कर्मियो की बर्खास्तगी और उसका प्रचार किया जा रहा है जिसे ये बिजलीकर्मी कतई बर्दाश्त नही करेंगे और पूरे मनोयोग से इस आंदोलन को सफल बनाएंगे ।
सभा को संबोधित करते सर्वश्री ई0 अमित त्रिपाठी,डॉ0आर0बी0 सिंह,ई0 रत्नेश शेठ,फरिंद्र राय,अभिषेक श्रीवास्तव,संतोष वर्मा,रामकुमार झा,बीरेंद्र सिंह, विजय सिंह,रमन श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, आदि पदाधिकारियो ने संबोधित किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *