पूर्वांचल

विद्युत पेंशनरों का शोषण बंद न हुआ तो विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 करेगा आंदोलन

वाराणसी16जुलाई विद्युत पेंशनरों के समस्याओं को लेकर विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों की एक बैठक यूनियन भवन विद्युत नगर भिखारीपुर में श्री आर0 के0 वाही की अध्यक्षता में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विद्युत पेंशनरों का खंड कार्यालय से लेकर पेंशन स्वीकृत होने तक हर स्तर पर शोषण किया जा रहा है एवं पेंशन प्रकरण स्वीकृत होने में वर्षों का समय लगा दिया जा रहा है जिसके कारण पेंशनरों में रोस व्याप्त हो गया है वक्ताओं ने कहा कि पेंशन डिवीजन सिगरा द्वारा भी पेंशनरों एवं फैमिली पेंशनरों के साथ माननीय व्यवहार नहीं किया जा रहा है उनकी समस्याएं अनसुनी कर दी जा रही है जिसके कारण पेंशनरों को उच्च कार्यालय का चक्कर लगाना पड रहा है *उदाहरण स्वरूप* श्री महावीर प्रसाद कार्यालय सहायक द्वितीय चंदौली की सेवा पुस्तिका गायब कर दी गई उनके पेंशनदेयो की भुगतान एवं छठे वेतन मान के अनुसार सही पेंशन निर्धारण एवं दो किस्तों में भुगतान होने वाले एरियर के प्रकरण को निस्तारित करने में हीलाहवाली की जा रही है , *दूसरा* – श्री राजमणि वर्मा सेवानिवृत्त अवर अभियंता के मेडिकल प्रतिपूर्ति का भुगतान काफी समय से लटकाए रखा गया है पेंशनरों के मेडिकल क्लेम का वर्षों से भुगतान नहीं किया जा रहा है, *तीसरा* – स्वर्गीय ओम प्रकाश श्रीवास्तव के पारिवारिक पेंशन प्रकरण के निस्तारण में हीला हवाली की जा रही है , *चौथा* पेंशनरो को मिलने वाला 200 रुपये का चिकित्सीय भत्ता पिछले 2साल से लंबित चल रहा है।

वक्ताओं ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि यदि पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों का शोषण एवं उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश को पेंशनरों के न्याय की लड़ाई हेतु आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

बैठक को सर्वश्री डॉ आर बी सिंह, आर0के0 वाही, ओपी सिंह ,जीउत लाल, अंकुर पांडेय, विजय सिंह ,राघवेंद्र गोस्वामी, तपन चटर्जी, गुलाबचंद आदि नेताओं ने संबोधित किया ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *