पूर्वांचल

विद्युत मजदूर पंचायत ने मुख्य अभियन्ता को दी अनिश्चित कालीन धरना-आन्दोलन की चेतानी

वाराणसी 05अगस्त:उत्तर प्रदेश पाॅवर कारपोरेशन लि0 लखनऊ एवं प्रवन्ध निदेशक पूर्वांचल के स्पष्ट आदेश के बाद भी महिने की 07 तारिख तक संविदा कर्मियों एंव कम्प्यूटर आपरेटरों का वेतन भुगतान न करने के विरोध में विद्युत मजदूर पंचायत उ0प्र0 की जोन कमेटी ने मुख्य अभियन्ता (वितरण) वाराणसी क्षेत्र को नोटिस दे दी है कि यदि माह जुलाई 22 का वेतन संविदा कर्मियों एवं कम्प्यूटर आपरेटरों को क्षेत्र के सभी खण्डों द्वारा 07 अगस्त 2022 तक भुगमान नहीं किया गया तो मुख्य अभियन्ता कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना-आन्दोलन करेगें। नोटिस में यह भी माँग की गयी है कि उ0प्र0 पाॅवर ट्रान्समीशन कारपोरेशन लि0 की भाँति कुशल संविदा कर्मियों को रूपया 15,500/- (रूपया पन्द्रह हजार पाँच सौ) एवं अकुशल संविदाकार्मियों को रूपया 14,000/- (रूपया चैदह हजार) प्रतिमाह भुगतान किया जाय एवं पश्चिमाँचल विद्युत वितरण निगम लि0 की भाँति कम्प्यूटर आपरेटरो को रूपया 22,500/- (रूपया बाईस हजार पाॅच सौ) प्रतिमाह भुगतान किया जाय एवं पिछले 6 महिनो से कम्प्यूटर आपरेटरों के लंबित वेतन भुगतान अविलम्ब कराया जाए। इस सन्दर्भ में गुरूवार 04 अगस्त 2022 को भिखारीपुर स्थित यूनियन भवन में संगठन प्रतिनिधियों की श्री आर0के0 वाही की अध्यक्षता में हुयी बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रान्तीय अतिरिक्त महामंत्री डा. आर0वी0 सिंह ने कहा कि संविदा कर्मियों का बहुत शोषण हो चुका है ये अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत विभाग एवं जनता की सेवा कर रहे है लेकिन इनके नियमितीकरण, वेतन बढोत्तरी के विषय में प्रबन्धन चुप्पी साधे बैठे है। अतः अब आर-पार का संघर्ष

बैठक को सर्वश्री डा0 आर0के0 वाही, अंकुर पाण्डेय, जीउत लाल, विजय सिंह, राघेवन्द्र गोस्वामी, तपन चटर्जी, तपन हालदार लाल, सतोष कुमार, लालचन्द, कमलेश कुमार, के0पी0 दुबे आदि नेताओं ने सम्बोधित किया तथा संचालन मण्डल मंत्री अंकुर पाण्डेय ने किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *