पूर्वांचल

विद्युत विभाग:निदेशक,वाणिज्य ने संभाला पूर्वांचल का कार्यभार जारी किया उपस्थिति का अजीबो-गरीब फ़रमान,खुद 12 बजे आने वाले को 9 बजे तक भेजनी है उपस्थिति,पूर्वांचल का राजस्व है डायलेसिस पर

वाराणसी 29जनवरी:विभाग में मेमोरेंडम ऑफ आर्टिकल के नियमो के विपरीत अवैध तरीके से नियुक्त UPPCL के चेयरमैन द्वारा अभी कुछ दिनों पहले विभाग के राजस्व को पटरी पर लाने के लिए सभी निगमो के अवैध तरीके से नियुक्त बड़के बाबूओ(प्रबंध निदेशक)को राजस्व वसूली के लिए दिशा निर्देश जारी किये थे। तभी से पूर्वांचल में निदेशक,वाणिज्य अपनी बीमारी के बहाने AC कार्यालय में आराम फ़रमाते रहे औऱ बाकी के अधिकारी ज़िलों की ख़ाक छानते रहे।

कुम्भ घोटाले के आरोप फिर भी निदेशक, वाणिज्य बने

पूर्वांचल के निदेशक, वाणिज्य प्रयागराज में रहे हुए कुम्भ में करोड़ो के हुए घोटाले में आरोप है कुम्भ घोटाले के आरोप के बीच ज़नाब कुम्भ में कमाई गई मलाई के दम पर निदेशक, वाणिज्य बन कर पूर्वांचल में पोस्टिंग करवा ली,कुम्भ घोटाले की फ़ाइल किसी कोने में धूल फांक रही है इनके निदेशक, वाणिज्य बनने के बाद से ही पूर्वांचल की राजस्व की गाड़ी पटरी से उतार गई जिसका ठीकरा जनाब क्षेत्रीय मुख्य औऱ अधीक्षण/अधिशासी अभियंताओ पर डालते रहे औऱ खुद बीमार के बहाने घर औऱ कार्यालय में आराम फ़रमाते रहे।

चापलूसी से बने चेयरमैन के कृपा पात्र

UPPCL के अवैधानिक तरीके से नियुक्त चेयरमैन अपनी तानाशाही औऱ मनमानी कार्यशैली से चर्चाओं में रहने औऱ बात-बात पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियो को राजस्व/बिजली आपूर्ति पर अनाप-सनाप कहने औऱ अनावश्यक दबाव बनानें के कारण कईओ की आकस्मिक मौत एव दबाव में आत्महत्याओं के मामले आने के बीच पूर्वांचल की राजस्व की नाव को डुबाने के बावजूद ज़नाब निदेशक, वाणिज्य चैयरमैन की चहेतों की लिस्ट में शामिल होने में सफ़लता हासिल की।

निदेशक,वाणिज्य अपनी नाकामियो को छुपाते जारी किया अजीबो-गरीब फरमान

चेयरमैन के चहेतों की लिस्ट में शामिल होने के बाद से ही निदेशक, वाणिज्य अपनी बीमारी के बहाने मनमानी तरीके से काम करना सुरू कर दिया,चेयरमैन के कृपा पात्र होने के कारण बड़के बाबू भी इनका कुछ नही कर पाने में सक्षम नही दिखते है जिसके कारण निदेशक, वाणिज्य ने प्रबंधन निदेशक स्तर का फ़रमान खुद जारी कर पूर्वांचल के सभी मुख्य औऱ अधीक्षण अभियंताओ को सुबह-सुबह 9 बजे अपनी गूगल लोकेशन MD PUVVNL GRUP में डालने का फ़रमान जारी कर दिया। ध्यान देने लायक़ बात है कि फ़रमान में किसी भी तरह के कार्य एजेंडा नही है।

पूर्वांचल में चर्चा का विषय बन चुका ये आदेश

सूत्र बताते है कि निदेशक,वाणिज्य के अजीबो-गरीब फ़रमान के बाद मुख्य औऱ अधीक्षण अभियंताओ में बड़ी दुविधा में डाल दिया कि दैनिक नित्यकर्मों की या मंजन करते या नास्ता करते किस जगह की लोकेशन डालनी है उसकी जानकारी फ़रमान में नही दी है या सुबह-सुबह राजस्व वसूली करने के लिए उपभोक्ता के घर के सामने की लोकेशन या सुबह-सुबह कार्यालय में बैठे हुए लोकेशन डालनी है।
सूत्रों के अनुसार सभी मुख्य औऱ अधीक्षण अभियंताओ द्वारा अपना मेडिकल चेकअप करवाने की सोच रहे है पता नही कब शहीद मिर्जापुर के मुख्य अभियंता जैसा हाल हो जाये। अधिकारियो के परिजन भी निदेशक,वाणिज्य को कोसते नजर आ रहे है उनका कहना है की खुद डायलिसिस पर है औऱ हमारे घर वालो पर दबाव बना रहे है । परिजन इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने जा रहे है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *